Maharashtra Political Crisis: शिवसेना विधायक नितिन देशमुख बुधवार को सूरत से पार्टी के साथी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद वह पार्टी के 5 अन्य सदस्यों के साथ अपने गृह राज्य महाराष्ट्र लौट गए. शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने दावा करते हुए कहा कि हमें जबरन सूरत ले जाया गया. मैंने भागने की कोशिश की, लेकिन सूरत पुलिस ने पकड़ लिया.
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि कोई जटिलता न होने के बावजूद, डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है. शिवसेना विधायक ने साथ ही यह भी कहा कि 300 से 350 पुलिसकर्मी हम पर नजर रख रहे थे. नितिन देखमुख ने कहा कि मुझसे पहले विधायक प्रकाश अबितकर ने उनसे दूर होने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं हो पाया. सूरत के होटल पहुंचते ही हमें एमवीए (MVA) सरकार के खिलाफ साजिश के बारे में पता चला.
#MaharashtraPoliticalCrisis | After allegations of Shiv Sena MLA Nitin Deshmukh that he was forcibly taken to Surat, rebel leader Eknath Shinde camp releases earlier pictures of Nitin Deshmukh with other rebel MLAs pic.twitter.com/VQ6lWuP8cY
— ANI (@ANI) June 23, 2022
नितिन देशमुख सुबह सूरत से चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के साथ उस होटल में नहीं गए, जहां उनके अन्य सहयोगी ठहरे हुए हैं. देशमुख शिवसेना के पांच कार्यकर्ताओं के साथ कुछ घंटों तक गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रुके और फिर एक अन्य चार्टर्ड विमान से नागपुर रवाना हो गए.
बताया गया कि नितिन देशमुख और शिवसेना के पांच सदस्य महाराष्ट्र के विधायक और अन्य लोगों के 89 सदस्यीय दल में शामिल थे जो आज सुबह सूरत से यहां आए. देशमुख की पत्नी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अकोला के एक थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है. नितिन देशमुख को कथित तौर पर बीमार होने के बाद मंगलवार को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देशमुख महाराष्ट्र में बालापुर क्षेत्र से विधायक हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE