Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका क्या होगा.
इसके साथ ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बदले की राजनीति की निंदा करते हुए कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किये गए पार्टी के सांसद संजय राउत पर गर्व है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि दूसरे दलों से लोग भारतीय जनता पार्टी में आते हैं, तो ऐसे बीजेपी का वंश क्या है? नड्डा ने कल जो भाषण दिया है, क्या आपको उसमें प्रजातंत्र दिखाई दे रहा है. सिर्फ उनकी पार्टी रहे, बाकी खत्म हो जाए? इसमें शतरंज यानी बुद्धि का कोई स्थान नहीं रहा है, सिर्फ शक्ति का प्रयोग किया जा रहा है.
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को उपनगरीय मुंबई में पार्टी नेता संजय राउत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. ठाकरे कार में उपनगरीय भांडुप स्थित राउत के आवास पहुंचे थे. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर यही आपका तरीका होगा तो मैं कहूंगा कि जमाना हमेशा एक सा नहीं रहता है. कभी बुरे दिन भी आएंगे. जैसे बर्ताव आप दूसरों के साथ कर रहे हो, उससे भी बुरा बर्ताव जनता आपके साथ कर सकती है. जनता के ऊपर फैसला छोड़ दो. इसी को प्रजातंत्र कहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ईडी और सीबीआई ही सबकुछ है तो प्रजातंत्र कहां है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत को काफी करीबी माना जाता है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ईडी के अधिकारियों ने आज शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई की अदालत में पेश किया.
Also Read: संजय राउत का मामला सदन में गूंजा, लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा