13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट ने बढ़ायी टेंशन, पुणे में संक्रमितों की कुल संख्या 10 हुई

Maharashtra Omicron Variant News दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी ओमिक्रॉन की दस्तक ने केंद्र व राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है. महाराष्ट्र में इसके सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

Maharashtra Omicron Variant News दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी ओमिक्रॉन की दस्तक ने केंद्र व राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है. महाराष्ट्र में इसके सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

इस बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के कोविड जिला निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई अड्डे पर कोविड-19 के लिए लगभग 30000 यात्रियों की जांच की गई. इनमें 10 लोगों की जांच रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है.

वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा कि मुंबई को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि बाहर से यहां आने वाले लोगों को क्वारंटीन करने के लिए कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं. साथ ही 20 होटल भी हैं, जहां वो रह सकते हैं. असलम शेख ने बताया कि सभी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि अभी तक देश के पांच राज्यों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया ओमिक्रॉन अब तक 30 से ज्यादा केसों में पहुंच चुका है.

भारत की अगर बात करें तो यहां 23 केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद सरकारें व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है. एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है. एंट्री से पहले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को चिंता का विषय श्रेणी में रखा है और लोगों को इससे सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

Also Read: Omicron Variant: मध्य प्रदेश में जर्मन शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव, शादी समारोह में हुआ था शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें