Maharastra Omicron Variant News दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में एयरपोर्ट से लेकर बस अड्डे तक कोविड टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया गया है. इन सबके बीच, महाराष्ट्र की कोविड गाइडलाइन से केंद्र खुश नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है.
बताया गया कि चिट्ठी में महाराष्ट्र सरकार से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हिसाब से ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही मुंबई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए महाराष्ट्र द्वारा जारी किए गए आदेशों को सुचारू रूप से लागू करने के लिए लिखा गया है.
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोई भी घरेलू यात्री जिसने कोविड की दोनों डोज लगाए हैं, तो वह बिना आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट के भी यात्रा कर सकता है. अगर किसी यात्री का 10-15 दिनों का यात्रा इतिहास ओमिक्रॉन प्रभावित क्षेत्र का हो, तो उसे सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा.
बता दें कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने स्वतंत्र तौर पर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र ने भी कोरोना नियमों को सख्त करते हुए जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया है.
Also Read: 2018 से 2020 की दौरान कम हुईं रेल अपराध की घटनाएं, मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी