12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के सपनों के भारत को पूरा करना ही उद्देश्य, आत्मनिर्भर भारत अभियान के सम्मेलन में बोले प्रेम कुमार

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नरिमन प्वाइंट ऑडोटोरियम में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया. आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को साकार करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

Self-Reliant India Campaign: नरिमन प्वाइंट ऑडोटोरियम मुंबई में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया. इस कार्यक्रम के संयोजक और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को साकार करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा है. यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एक छोटा सा प्रयास है. प्रधानमंत्री के विजन को लेकर चलना ही जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.

कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन और आईजीआर पब्लिकेशन एंव सहयोग जीवन फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था. मौके पर लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा और कोगेफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रिजवान अदातिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के भारत को बनाने में लगा हूं. कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कार्यक्रम का विधिवध फीता काटकर प्रारंभ किया था. उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताई और महिलाओं को हमेशा जीवन में मजबूती से अपनी बात रखने और न हारने की प्रेरणा दी. अधिवक्ता पुनीत चतुर्वेदी ने कानून के महत्व और उसकी उपयोगिता के साथ-साथ वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलाव की विस्तृत जानकारी दी.

Undefined
पीएम मोदी के सपनों के भारत को पूरा करना ही उद्देश्य, आत्मनिर्भर भारत अभियान के सम्मेलन में बोले प्रेम कुमार 2

कार्यक्रम में अतिरिक्त महानिदेशक महाराष्ट्र स्पेशल फोर्स कृष्ण प्रकाश डॉ दयानंद तिवारी सुप्रसिद्ध अभिनेता दान सिंह राजपूत, डॉ. करुणाशंकर उपाधाय, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अवधेश नारायण वर्मस्मार्ट, गांव से जुड़े हुए योगेश साहू, डॉ. राज वर्मा, गौरव खुराना, अधिवक्ता विनय दुबे. साथ ही अभिनेत्री निशा परुलकर, हेमल पारीख और मिसेस इंडिया यूनिवर्स अनुजा झवेरी, अजीत दुबे, डॉ. विक्रम भाटिया, अमित गुंडेजा, अरुण कुमार सिन्हा, सहयोग जीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र दास आदि को भारतीय उद्यम रत्न से सम्मानित किया गया.

मौके पर डॉ. पंकज सोनी, अभिषेक सहाय, सुंदरी ठाकुर, डॉ. प्रशाला, कासम सलेह, राजेश श्रीवास्तव, मुनीब चौरसिया, प्रियंका जैन, रेणु यादव, नमिता पांडे, मुस्कान खतरा, पूनम विश्वकर्मा, आजम आजमी, कमर सिद्दीकी, वीणा भाटिया, धर्मेंद्र उपाध्याय अन्य शामिल रहे. इस कार्यक्रम के संयोजन में मुख्य रूप से रामकुमार पाल, डॉ. मुकेश शर्मा, रामकुमार पाल, कपिल वर्मा, सुबोध निमलेकर, अजय शर्मा, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र दास, विपिन गुप्ता, जूनियर जॉनी, रमेश कुमार, डॉ. पांड्या, डॉ.शशिकांत देशपांडे, कृपा शाह, राजू टाक, भोलानाथ चौधरी, सूरज यादव, विशाल भगत, पंकज पाल, सहयोग जीवन फाउडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र दास शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन कवयित्री और एंकर शशि पांडे, शेयर मार्केट के विशेषज्ञ पुनीत बरेजा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक और आईजीआर के संस्थापक अरुण लाल ने प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें