भारत में धीरे-धीरे ओमिक्रॉन पांव पसार रहा है. देश के राज्यों में हर दिन ओमिक्रॉन की दस्तक हो रही है और मरीजों की संख्या है लगातार इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में अभी ओमिक्रॉन के 73 मामले सामने आये है इसमें 32 अकेले महाराष्ट्र से हैं. मुंबई में हालात ये है कि पुलिस प्रशासन ने आज यानी 16 दिसंबर से 31दिसंबर तक शहर में धारा 144 लगा दी है. यानी इस बार मुंबईकरों की क्रिसमस और नया साल ओमिक्रॉन के सख्त गाईडलाइन के बीच बीतेगा.
पुलिस की गाईडलाइन के मुताबिक, पांच या इससे ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्र नहीं हो सकते. इसके अलावा सार्वजनिक सभाओं के आयोजन पर भी रोक होगी. कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों ही शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. यहां तक की सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ती ही कर पाएंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ायी जायेंगी जांच की संख्या: ओमिक्रॉन की दस्तक दिल्ली में भी हो चुकी है. दिल्ली सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अभी से सतर्क हो गयी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड आरटी-पीसीआर मशीनों की संख्या 120 से बढ़ा कर 200 की जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट की प्रयोगशाला में तैनात कर्मचारियों की संख्या भी 600 से बढ़ा कर 750 की जायेगी.
यूरोपीय आयोग की चेताववनी: कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को लेकर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को हल्के में न लें. यह वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन मध्य जनवरी तक यूरोपीय संघ के 27 देशों पर हावी हो सकता है. मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि नये संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी होने से यूरोप में और प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं.
वॉन डेर ने कहा कि फिलहाल यूरोपीय संघ दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है. डेल्टा वैरिएंट के साथ ही ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है और दुर्भाग्य से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. ब्रिटेन में ओमिक्रोन के मामले हर दो से तीन दिन में दोगुना हो रहे हैं. ब्रिटेन के अस्पतालों पर एक बार फिर बोझ बढ़ गया है.
Posted by: Pritish Sahay