12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष, वापस लिया अपना इस्तीफा, कहा- भावुक हो गया हूं…

Sharad Pawar: दो दिनों की मान-मनौव्वल के बाद आखिरकार शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया. पवार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वो भावुक हो गये है. इस कारण वो अपना फैसला वापस ले रहे हैं.

Sharad Pawar: दो दिनों की मान-मनौव्वल के बाद आखिरकार शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया. पवार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वो भावुक हो गये है. इस कारण वो अपना फैसला वापस ले रहे हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचाते हुए शरद पवार ने अचानक से अपना इस्तीफा दे दिया था. वही, एनसीपी में नया अध्यक्ष चुनने के लिए बनाई गई कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा खारिज कर दिया था. 

भावनाओं का नहीं कर सकता अपमान: शरद पवार ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. आपके प्यार की वजह से मुझसे इस्तीफा वापस लेने की मांग और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का मैं सम्मान कर रहा हूं. मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने का अपना फैसला वापस लेता हूं.

अजीत पवार रहे अनुपस्थित: एनसीपी प्रमुख शरद पवार से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा किअन्य यहां हैं. कमेटी ने यह फैसला लिया और उनके फैसले के बाद मैंने अपना फैसला वापस ले लिया. सभी एकजुट हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं. समिति में वरिष्ठ नेता हैं.

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: वहीं, एनसीपी से शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि उनके नेता शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें