Shiv Sena: महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट तेज हो गयी है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली है. आयोग ने शिंदे की टीम को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है. साथ ही तीर-कमान चुनाव चिह्न भी शिंदे गुट को दे दिया है. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में रात 8.30 बजे प्रेस वार्ता आयोजित किया. आइए जानते है उनके संबोधन की प्रमुख बातें-
अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के घातक फैसला लिया गया है.
सरकार की दादागिरी चल रही है.
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र देश में खत्म हो गया है.
असली धनुष-बाण मेरे पास है और हमेशा रहेगा.
हिम्मत है तो चुनाव के मैदान में आकर लड़े.
राम, रावण दोनों के पास तीर-कमान था लेकिन राज्याभिषेक राम का ही हुआ.
हम सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे.
SC से फैसला हमारे पक्ष में आने वाला है.
चोर चोर ही होता है.
जनता आने वाले चुनाव में चुप नहीं बैठेगी.
पार्टी की चोरी शिंदे को हजम नहीं होगी.
ये लड़ाई आखिरी तक जारी रहेगी.
बालासाहब का असली तीर-कमान मेरे पास.
शिंदे गुट को पता था फैसला उनके पक्ष में है.
चुनाव आयोग का फैसला सवाल उठाने लायक
चोरों को जश्न मनाने दो, आखिरी जीत हमारी होगी.
एकनाथ शिंदे गुट ने तीर-कमान चिन्ह चुराया है, जनता इस चोरी का बदला लेगी.
एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना मानने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को उच्चतम न्यायायलय में चुनौती देंगे.
उन्हें पहले बालासाहेब को समझना चाहिए.
उन्हें पता चला है कि ‘मोदी’ नाम महाराष्ट्र में काम नहीं करता है.
उन्हें अपने फायदे के लिए बालासाहेब का मुखौटा अपने चेहरे पर लगाना होगा.
I had said that ECI shouldn't give decision before SC verdict. If party's existence is decided based on number of MLAs & MPs, any capitalist can purchase MLA, MP & become CM:Uddhav Thackeray on EC order that “Shiv Sena” name & “Bow & Arrow” symbol to be retained by Shinde faction pic.twitter.com/3dMsMitrtj
— ANI (@ANI) February 17, 2023
We will surely go to the Supreme Court against this EC order. We are sure that the SC will set aside this order and that the 16 MLAs will be disqualified by SC: Uddhav Thackeray on EC order that “Shiv Sena” name & “Bow & Arrow” symbol to be retained by Eknath Shinde faction pic.twitter.com/Iqt5VnGUyO
— ANI (@ANI) February 17, 2023
इससे पहले ठाकरे गुट के नेता सजाय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जनता हमारे साथ है. हम एक नए प्रतीक के साथ जाएंगे और इस शिवसेना को एक बार फिर जनता की अदालत में उठाएंगे. चुनाव आयोग के आदेश पर कि पार्टी का नाम “शिवसेना” और प्रतीक “धनुष और तीर” शिंदे गुट द्वारा बनाए रखा जाने पर संजय राउत ने यह बयान दिया.