12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को बनाया ‘नरभक्षी’, कांग्रेस के साथ बैठक के बाद बीजेपी पर किया हमला

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है. ठाकरे ने कहा, पिछली बार जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा मुंबई आए थे, तो उन्होंने कहा था कि केवल एक ही पार्टी होगी और वह भाजपा है.

कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बड़ी बैठक हुई. आधे घंटे से अधिक समय तक चली बैठक की उद्धव ठाकरे ने अपनी पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमने 25-30 साल तक बीजेपी के साथ संबंध बनाए रखा, लेकिन वे यह नहीं समझ पाए कि कौन दोस्त है और कौन विरोधी है. उन्होंने बीजेपी पर विश्वासघात का गंभीर आरोप लगाया.

उद्धव ने केंद्र सरकार को बताया ‘नरभक्षी’

उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिये बगैर केंद्र की मौजूदा सरकार के लिए ‘नरभक्षी’ और ‘सत्ता का भूखा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

भाजपा की कोशिश अन्य सभी पार्टियों को खत्म करना : ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है. ठाकरे ने कहा, पिछली बार जब भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा मुंबई आए थे, तो उन्होंने कहा था कि केवल एक ही पार्टी होगी और वह भाजपा है. यह अन्य सभी पार्टियों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है. जिस तरह से उन्होंने शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की, और पार्टी को धोखा दिया, वे अन्य दलों के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं. मालूम हो शिवसेना और बीजेपी पहली बार 1994 में साथ आए थे. लेकिन बाद में दोनों पार्टियों में टूट हो गयी. फिर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी का निर्माण किया.

Also Read: बीजेपी नेता के बयान पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, कहा- जब बाबरी मस्जिद गिराई गई तब कहां थे ये लोग

कांग्रेस का दावा- मोदी-शाह की जोड़ी ने लोकतंत्र का किया खत्म

उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में लोकतंत्र को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, इस तानाशाही के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, कांग्रेस का उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ पूरी एकजुटता है. हम सब इस बात पर सहमत हैं कि हमें इन ताकतों (भाजपा) से मिलकर लड़ना है.

वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे को दिल्ली आने का दिया निमंत्रण

वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे को दिल्ली आने का न्योता दिया और कहा, मैंने उद्धवजी से सोनिया (गांधी) जी से मिलने दिल्ली आने का अनुरोध किया है. फिर राहुल गांधी भी निश्चित तौर पर मुंबई आएंगे.

एकनाथ शिंदे ने बगावत कर उद्धव ठाकरे का सत्ता से किया बेदखल

शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महा विकास आघाड़ी का गठन किया था, जो पिछले साल जून तक महाराष्ट्र में सत्ता में रही. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कुछ विधायकों की बगावत के कारण शिवसेना में विभाजन हो गया. इसके बाद, शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें