मुंबई : देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के दाना बंदर स्थित राजकुमार गुप्ता और वंदना गुप्ता द्वारा संचालित राज फाउंडेशन की न्यूली रिनोवेटेड बिल्डिंग (Newly Renovated Building) का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले के कर कमलों द्वारा कल यानी 1 july को गोधूलि बेला में संपन्न हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्रीजी फाउंडेशन के समाज कल्याण के कामों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने फाउंडेशन के founder trustee राजकुमार गुप्ता को आश्वसन दिया कि संस्था के जन कल्याण से जुड़े हर कार्यों में केंद्र सरकार भागीदारी निभायेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी कॉरपोरेट घरानों से वे स्वयं बातचीत करके ये तय करेंगे की “राज फाउंडेशन” के प्रोजेक्ट में CSR Fund का एक हिस्सा वे जरूर लगाएं, ताकि मानव सेवा को तेज गति दी जा सके. राज फाउंडेशन नौ सालों से समाजिक दायित्व निभाते हुए जन कल्याण की कई योजनाओं को संचालित कर रहा है. उनमें सबसे महत्वपूर्ण मुंबई में ऐसे मानवों की सेवा जो बीमारियों से ग्रसित हो कर दूर दराज के राज्यों से आकर अस्पतालों में इलाज का माध्यम ढूंढते हैं.
उन्हें महंगे इलाज़, उन्हें रहने और खाने की व्यवस्था से बीमार व्यक्ति और उनका परिवार आर्थिक तंगी में चला जाता है. ऐसे में उनके लिए फाउंडेशन निःशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था करता है. इंटरव्यू के लिए मुंबई आने वाले नौनिहालों को भी यही सुविधा दी जाती है.
कल ही फाउंडर ट्रस्टी राजकुमार गुप्ताजी का जन्मदिन था. सभी ने मिलकर इस पावन दिन पर उनका जन्मदिन भी मनाया. श्रीमती वंदना गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री समेत सभी साथियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया.