16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी, पालघर में जलाशयों के पास लोगों की आवाजाही पर रोक

पालघर : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश जारी है. कई स्थानों पर जलाशयों में पानी भर गया है. वहीं, पालघर के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण जिला प्रशासन ने रविवार को एक आदेश जारी कर झरनों, झीलों, बांधों और समुद्र के किनारे लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. दो दिन पहले महाराष्ट्र के जौहर कस्बे के पास कलमंदवी झरने में सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए पांच आदमी डूब गये थे जिसके बाद यह आदेश आया है.

पालघर : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश जारी है. कई स्थानों पर जलाशयों में पानी भर गया है. वहीं, पालघर के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण जिला प्रशासन ने रविवार को एक आदेश जारी कर झरनों, झीलों, बांधों और समुद्र के किनारे लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. दो दिन पहले महाराष्ट्र के जौहर कस्बे के पास कलमंदवी झरने में सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए पांच आदमी डूब गये थे जिसके बाद यह आदेश आया है.

जिला कलेक्टर डॉ कैलाश शिंदे ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आरपराधिक कार्रवाई की जायेगी. आदेश के अनुसार, मानसून के कारण झरनों, झीलों, बांधों, और समुद्र के किनारे लोगों विशेषकर पिकनिक मनाने वालों की आवाजाही निषिद्ध है. इसमें कहा गया है कि इनमें से कुछ स्थानों पर हादसों की खबरें आई हैं, फिलहाल जिले में कोविड-19 महामारी भी बुरी तरह फैली हुई है.

इन स्थानों पर भीड़ होने पर महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों एवं लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन होने की पूरी संभावना है. इसलिए लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए निषेधात्मक आदेश जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. कई जगहों पर बारिश के कारण आवागमन भी प्रभावित है.

दिल्ली में रातभर चली तेज हवाएं और फिर हुई बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में रात को चली तेज हवाओं और बारिश से पारा कई डिग्री लुढ़क गया और रविवार सुबह मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 33.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की, पालम वेधशाला में 48.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. वहीं, लोधी रोड, आयानगर और रिज स्थित मौसम केंद्रों पर क्रमश: 38.2 मिमी, 35.2 मिमी और 46.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

मौसम विभाग के मुताबिक 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान है.

उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है. दिल्ली में 25 जून को मानसून आ गया था. इस बार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बारिश का अनुमान है. देश के बाकी हिस्सों में मानसून पूरी तरह आ गया है. कई राज्यों में वज्रपात और बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में वज्रपात को लेकर समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती है. इन राज्यों में हर साल वज्रपात से सैकड़ों लोगों की मौत होती है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें