Loading election data...

नस-रीढ़ की बीमारी का कराना है इलाज तो रांची का आर्किड मेडिकल सेंटर है बेस्ट

आर्किड मेडिकल सेंटर का न्यूरो विभाग मस्तिष्क और रीढ़ से सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2024 12:41 PM
an image

Orchid hospital ranchi : राजधानी रांची के एच बी रोड स्थित आर्किड मेडिकल सेंटर गूगल में 15 हज़ार रिव्यू के साथ सबसे विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है. यह अस्पताल कई भारतीय गुणवत्ता परिषद से मान्यता प्राप्त है जैसे -NABH, NABL एवं नर्सिंग एक्सीलेंस.

आर्किड मेडिकल सेंटर का न्यूरो विभाग मस्तिष्क और रीढ़ से सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है. इस अस्पताल में 13 से अधिक वर्षों के अनुभव तथा एम्स एवं निम्हांस बेंगलुरु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अनुभवी चिकित्सको की टीम न्यूरो विभाग में वयस्क एवं बच्चो को मस्तिष्क, रीढ़ से जुड़े रोगो के साथ साथ उच्च स्तरीय न्यूरोसर्जरी जैसे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. आर्किड अस्पताल में उच्च एवं आधुनिक तकनीक के साथ साथ अंतराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए, स्ट्रोक इमरजेंसी में 24X7 स्वास्थ्य सेवा के लिए चिकित्सकों की टीम तत्पर रहती है. अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों का पालन करते हुए सम्पूर्ण मस्तिष्क एवं रीढ़ की बीमारी अथवा न्यूरो से सम्बंधित रोगो के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

रांची के आर्किड अस्पताल का न्यूरो विभाग, मस्तिष्क, नस एवं रीढ़ की बीमारियों जैसे- नस का दब जाना, स्लिप डिस्क की समस्या, पीठ में एक टूटी हुई या अव्यवस्थित हड्डी, रीढ़ की हड्डी का आकार बिगड़ना, रीढ़ की हड्डी में संक्रमण, गंभीर चोट लगना, रीढ़ में ट्यूमर होना, तीव्र मस्तिष्क की चोट, ब्रेन ट्यूमर, सेरेब्रल पल्सी, माइग्रेन, लकवा, मिर्गी, आदि बीमारियों का जांच द्वारा पता लगा कर उचित इलाज प्रदान किया जा रहा है. आर्किड अस्पताल में अनुभवी तथा सम्मानित चिकित्सको की टीम स्ट्रोक, मिर्गी, बोटुलिनम टॉक्सिन/पार्किंसनिज़्म, सिरदर्द, माइग्रेन और गुइलेन-बैरी सिंड्रोम जैसे रोगो का सफल इलाज कर रहे हैं.

आर्किड अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में झारखण्ड के सबसे उच्च एवं आधुनिक तकनीक के मशीने मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध है. इन मशीनो में, सर्जिकल माइक्रोस्कोप एवं न्यूरोनेविगेशन जैसी मशीने शामिल है. आर्किड अस्पताल में MRI तथा सीटी स्कैन के लिए झारखण्ड के सबसे उच्च एवं आधुनिक तकनीक के 3D मशीन उपलब्ध है, जिसका लाभ सिर्फ रांची ही नहीं, झारखण्ड के विभिन्न जिलों के मरीज भी उठा रहे हैं. इन मशीनो के उपयोग तथा अनुभवी चिकित्सको के सहयोग से आर्किड अस्पताल में अब मस्तिष्क के उस हिस्से से भी ट्यूमर निकला जा सकता है जहां सामान्य तरीके से ऑपरेशन करना काफी कठिन हुआ करता था. इसके साथ साथ ऐसे मरीज जो नस दब जाने तथा स्लिप डिस्क जैसे समस्याओ के कारण सालो से चल नहीं पा रहे थे अथवा लकवा से ग्रसित थे, उनका इलाज भी अब सफल तरीके से किया जा रहा और मरीज इलाज के बाद अब आराम से चलफिर पा रहे है.

आर्किड अस्पताल का न्यूरो विभाग 24X7 संचालित होता है जो इस्केमिक या रक्तस्रावी स्ट्रोक के लिए उच्च स्तरीय, आधुनिक इलाज एवं सफल इलाज प्रदान कर रहे हैं. इस्केमिक स्ट्रोक, क्षति रक्त की आपूर्ति में कमी के कारण होती है, जबकि रक्तस्रावी स्ट्रोक, मस्तिष्क के ऊतकों में रक्तस्राव के कारण होता है. अस्पताल में किसी भी तरह के चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद् द्वारा बनाये गए प्रोटोकॉल “कोड ब्लू” का पालन किया जाता है. अस्पताल में चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति में कोड ब्लू को घोषणा के जरिये सक्रिय किया जाता है. इस प्रोटोकॉल के सक्रिय होते ही अस्पताल के मेडिकल टीम, चिकित्सीय आपातकालीन वाले क्षेत्र में पहुंच कर मरीज को उचित इलाज एवं देखभाल प्रदान करते हैं. इस मेडिकल टीम में अस्पताल के क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ,अन्य चिकित्सक, नर्स, मेडिकल अफसर के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं. मरीज की स्थिर होने के बाद “कोड ब्लू ” को घोषणा के जरिये निष्क्रिय कर दिया जाता है. इसके बाद मरीज के ठीक होने तक उसके इलाज की जाती है.

ऑर्किड मेडिकल सेंटर में न्यूरोसर्जरी तथा स्पाइन सर्जरी विभाग का नेतृत्व एक प्रसिद्ध NIMHANS -प्रशिक्षित न्यूरोसर्जन द्वारा किया जा रहा है. दुर्लभ और जटिल न्यूरोलॉजिकल रोगो जैसे – न्यूरोट्रॉमा प्रबंधन, न्यूरो-ऑन्कोलॉजी सर्जरी, स्पाइन सर्जरी (स्पाइन ट्रॉमा सहित) और स्पाइनल ट्यूमर का उपचार शामिल है.

ऑर्किड मेडिकल सेंटर का न्यूरोसर्जरी विभाग ट्रॉमा टीम के रूप में मरीजों के जीवन रक्षक सर्जरी करता है. गंभीर रूप से बीमार रोगियों को सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए एक विशेष न्यूरो गहन देखभाल इकाई (NCU) स्थापित की गई है.

आर्किड अस्पताल में गंभीर बीमारियों के इलाज के साथ साथ संक्रमण रोक थाम के लिए भी प्रतिबद्ध है. अस्पताल में संक्रमण रोक थाम के लिए भी विभाग गठित है. अस्पताल का यह विभाग संक्रमण रोक थाम के नियमो को लागु करने के साथ साथ अस्पताल के कर्मचारियों को संक्रमण रोक थाम के लिए प्रशिक्षिण भी प्रदान करता है.

इतना ही नहीं, अस्पताल के सभी कर्मचारियों को मूलभूत चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है.

ऑर्किड मेडिकल सेंटर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अपने आप में संकल्पित है, इमरजेंसी हेल्पलाइन, 9117100100 के माध्यम से अपने समर्पण को मजबूत कर रहा है और स्वास्थ्य सेवा में एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में खड़ा है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version