Loading election data...

Ranchi की गर्मी से हैं परेशान तो बच्चों के साथ लगाएं इस वाटर पार्क में डुबकी

Park जाना अच्छा विचार है. हर वाटर पार्क में अलग तरह की राइड्स होती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2024 6:23 PM
an image

Ranchi weather : गर्मी चरम सीमा पर है, ऐसे में लोग किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां उन्हें इस तपती गर्मी से राहत मिल सके. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वाटर पार्क बेस्ट ऑप्शन है. यहां पर आप पूरी फैमिली एक साथ एंज्वॉय कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक यहां सबके लिए अलग-अलग तरह के राइड्स मौजूद हैं.

क्रिकेट सिमुलेशन से असलीबैटिंग – बॉलिंग का मजा

क्रिकेट सिमुलेशन में आप बॉल की रफ्तार को बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से क्रिकेट खेल सकते हैं. यहां जितने भी लोग आते हैं वो क्रिकेट सिमुलेशन में जरूरत जाते हैं और क्रिकेट खेलने का आनंद उठाते हैं यह भी वाटर पार्क के साथ फ्री है.

Ranchi की गर्मी से हैं परेशान तो बच्चों के साथ लगाएं इस वाटर पार्क में डुबकी 4

चुनें सही वाटरपार्क

यह सच है कि बच्चों के साथ वाटरपार्क जाना अच्छा विचार है. लेकिन सही वाटरपार्क का चयन करना भी जरूरी है. हर वाटर पार्क में अलग तरह की राइड्स होती हैं. पुल की गहराई, वहां हर जगह सुरक्षा के लिए तैनात लाइफ गार्ड, वाइल्ड वादी वाटर पार्क को इस मामले में सबसे सुरक्षित बनाता है.

Bhimbandh wildlife sanctuary

अन्य विशेषताएं

बहुत जल्द ही हम लोगों को वाइल्ड वादी पार्क में ऑनलाइन टिकट की सुविधा देने जा रहे हैं. इससे आप घर में बैठकर मोबाइल और लैपटॉप से टिकट बुक कर पाएंगे. उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और मात्र गेट में स्कैन कराने से ही वो अंदर प्रवेश कर पाएंगे.

Wild waadi water park

क्या टिकट काउंटर पर भी कोई भी कोई डिस्काउंट है?

अगर आप रांची के किसी भी ब्रांडेड स्टोर में शॉपिंग करते हैं तो 20%, जिसको डायरेक्टली काउंटर पर गिफ्ट वाउचर का कूपन मिलेगा. उसे दिखाने से आपको 300 रुपये में 60 रुपये की छूट मिल जाएगी. रांची के उत्तर, पूर्व, पश्चिम व दक्षिण सभी जगह पर बहुत सारे ब्रांडेड स्टोर के साथ कंपनी ने टाइअप किया है. हमारे कस्टमर केयर नंबर 9304816880 पर संपर्क कर सकते हैं.

टिकट की दरें


सोमवार से शुक्रवार, 300 रुपए/- तीन फीट हाइट तक के बच्चे 200 रुपए/- एक साल का बच्चा और दिव्यांगों को फ्री एंट्री. पार्किग के लिए बड़ा स्पेस
एंट्री फीस: वीकेंड और अवकाश पर 400 रुपए/- समय: सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक

जरूरी सलाह

कांच की चूड़ियां पहन कर न आएं, पांव में पायल पहनकर भी नहीं कीमती सामान न लेकर आएं. अगर आपके पास अपना स्वीमिंग कॉस्ट्यूम है तो लेकर आ सकते हैं.
चप्पल पहन कर आएं. इससे आपको सुविधा होगी क्योंकि यहां पूरा दिन लग जाता है.
हल्के कपड़े पहन कर आएं और अपने पर्स में क्रीम, मोइस्चराइजर जो जरूरी चीजें है वो रखें.

Exit mobile version