12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ: अर्चना गौतम बोलीं- संदीप सिंह की छाती पर दलूंगी मूंग, प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ बयान कराए दर्ज

मेरठ: अर्चना गौतम ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह महिलाओं की इज्जत नहीं करता. लोग पार्टी में उसकी ताकत के कारण शिकायत नहीं करते. उन्हें लगता है कि कहीं वह उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकलवा दे. अर्चना ने कहा कि मैं पार्टी में रहूंगी और संदीप सिंह जैसों की छाती पर बैठकर मूंग दलने का काम करूंगी.

Meerut: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली अर्चना गौतम ने शनिवार को अपने बयान दर्ज कराए. अर्चना गौतम शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिए सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय में पहुंचीं और पुलिस के सामने एफआईआर के मद्देनजर अपने बयान दर्ज कराए. अर्चना ने विस्तार से अपनी बात कही और घटनाक्रम के बारे में बताया.

एससी-एसटी एक्ट, धमकी और अभद्रता के मामले में दर्ज है एफआईआर

इस प्रकरण में अर्चना के पिता गौतम बुद्ध की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. मेरठ के परतापुर थाना में इस मामले में एससी-एसटी एक्ट, धमकी देने और अभद्रता करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि प्रियंका गांधी का नाम लेकर संदीप सिंह ने कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में उनकी बेटी अर्चना काे छत्तीसगढ़ के रायपुर बुलाया और बदसलूकी की.

सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई जांच

इस मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है. इसी के मद्देनजर अर्चना गौतम अपने बयान दर्ज कराने पहुंचीं. इस दौरान अर्चना गौतम ने कहा कि वह इस तरह अपमान नहीं सहेंगी. जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक न्याय के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से सवालों की बौछार, आईएसआई कनेक्शन पर भी पूछताछ, जानें क्या बोला माफिया…
प्रियंका गांधी ने बुरे वक्त में दिया साथ

अर्चना गौतम ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह महिलाओं की इज्जत नहीं करता. लोग पार्टी में उसकी ताकत के कारण शिकायत नहीं करते. उन्हें लगता है कि कहीं वह उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकलवा दे. अर्चना ने कहा कि मैं पार्टी में रहूंगी और संदीप सिंह जैसों की छाती पर बैठकर मूंग दलने का काम करूंगी. अर्चना ने कांग्रेस छोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने उनका बुरा वक्त में साथ दिया है.

समझौता करने से इनकार

अर्चना गौतम ने कहा कि वह समझौता करने के लिए मेरठ नहीं आई हैं. समझौता करना होता तो जब उन्हें मुंबई में इसके लिए कॉल गया था, वह तभी कर लेती. अभिनेत्री ने कहा कि मुझे संदीप सिंह जैसे दीमकों को पार्टी से बाहर निकालना है. ये पार्टी को कुतर कुतर कर खा रहे हैं. अर्चना ने आरोप लगाया कि संदीप ने प्रियंका गांधी की आंखों में धूल झोंकी हुई है.

संदीप के झूठ का करेंगी पर्दाफाश

अभिनेत्री ने कहा कि संदीप सिंह का हर चिट्‌ठा उसका सुबूत उनके पास है. संदीप सिंह ने जो घोटाले किए, जो झूठ बोला है उसका वह पर्दाफाश करेंगी. उन्होंने प्रियंका गांधी से संदीप सिंह की शिकायत करने का ट्राई किया, प्रियंका ने उन्हें घर बुलाया. लेकिन, संदीप सिंह ने प्रियंका गांधी से मिलने नहीं दिया.

छत्तीसगढ़ में हुआ था घटनाक्रम

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुशांत सिटी सेक्टर-3 डी-ब्लाॅक निवासी गौतम बुद्ध की बेटी अर्चना गौतम अभिनेत्री हैं और कांग्रेस पार्टी से हस्तिनापुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. बिग बॉस के रियल्टी शो में चौथे नंबर पर आने के बाद अर्चना गौतम काफी सुर्खियों में थीं. वहीं उनके पिता गौतम बुद्ध का आरोप है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए संदीप सिंह के बुलावे पर 26 फरवरी 2023 को अर्चना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ गई थी. जहां अर्चना ने प्रियंका गांधी से मिलने के लिए संदीप सिंह से समय मांगा था. लेकिन, उन्होंने प्रियंका से मिलवाने से इनकार कर दिया.

संदीप सिंह पर लगाए हैं ये आरोप

गौतम बुद्ध का आरोप है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी से अभद्रता की. जातिसूचक व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. सभी के सामने अधिवेशन मंच पर जाने से रोका और जान से मारने और उठाने की धमकी दी. अर्चना के पिता के मुताबिक जातिसूचक शब्द कहने का वीडियो वहां पर मौजूद कैमरामैन के पास मिल सकता है. बाद में उनकी बेटी अपनी कोशिशों से किसी तरह प्रियंका गांधी से मिल पाई. संदीप सिंह ने उनकी बेटी को जेल में भेजने की धमकी दी. इससे बेटी की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है. पुलिस ने गौतम बुद्ध की तहरीर पर संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें