20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meerut Kanwar Accident: मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवरियों का डीजे, पांच की मौत, कई झुलसे

मेरठ में कांवर लेकर वापस लौट रहे शिवभक्तों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. सावन में जो परिवार शिवभक्ति में डूबे हुए थे,अब वहां इन मौतों के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार रात कांवर यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. यहां भावनपुर थानाक्षेत्र में कई कांवरिये हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, इनमें से पांच की मौत हो गई जबकि कई बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कई अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार कांवड़ लेने के लिए विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन गए थे. ये सभी शनिवार को कांवर लेकर वापस शिवालय की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान मेरठ जनपद में भावनपुर थानाक्षेत्र के राली चौहान में बड़ा हादसा हो गया.

कांवर के साथ चल रहे डीजे के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही कांवरिये करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए. इनमें से कई बेसुध होकर मौके पर नीचे गिर पड़े. हादसे से अन्य कांवरियों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: प्रयागराज से सपा के टिकट पर ताल ठोकेंगे अभिषेक बच्चन! सियासत में धमाकेदार एंट्री की चर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों को भी सूचना दी गई. बताया गया कि झुलसे कांवरियों में महेंद्र पुत्र कमल सैनी, पप्पू पुत्र सुरेश, हिमांशु पुत्र सुरेश और लक्ष्मी पुत्र भागीरथ की मौत हो गई है. ये भावनपुर थानाक्षेत्र के राल चौहान के ही रहने वाले हैं.

इसके अलावा कई घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद कांवरियों ने विरोध जताते हुए जाम लगा दिया. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया. हादसे की जानकारी मिलते ही कांवरियों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे एक शिव भक्त के मुताबिक गांव में दाखिल होते ही बिजली की वजह से एक दो घंटे सभी लोग बाहर खड़े रहे और जेई से बात की गई. फिर पता चला कि लाइन कट गई है. लेकिन, जैसे ही कांवर यात्रा आगे चली तो ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतरने से कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो गई.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ में कांवर यात्रा के दौरान करंट लगने की दुर्घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे में यात्रियों की मृत्यु अत्यंत दुखद समाचार है. उप्र की भाजपा सरकार अपने सरकारी कुप्रबंधन को इसका कारण स्वीकार करते हुए प्रायश्चित स्वरुप हर मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे.

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि घटना मेरठ के भवनपुर के राली चौहान गांव में हुई. लोग कांवर लेकर जा रहे थे. इस दौरान उनके डीजे का फ्रेम 11 केवी की बिजली की लाइन के संपर्क में आ गया. हादसे में कई कांवरिये करंट की चपेट में आ गए, जिनमें 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच लोगों की मौत हो गई. दो लोगों का इलाज जारी है, डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं, वहीं तीन लोग पूरी तरह से ठीक हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें