13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में दो जगह सड़क हादसाः अमरोहा मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, मेरठ में कार ने तीन बच्चों को कुचला

UP: अमहारों में निकाय चुनाव सम्पन्न करकर लौट रही सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही दंपति सहित दो बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा मेरठ में अनियंत्रित कार ने तीन बच्चों को रौंद दिया है. जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई है.

UP: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच यूपी के अमहारों में बड़ी घटना हो गई है. सैद नगली थाना क्षेत्र के उझारी कस्बे में चुनाव सम्पन्न करकर लौट रही सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही दंपति सहित दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कार्रवाई जारी है. इसके अलावा मेरठ में अनियंत्रित कार ने तीन बच्चों को रौंद दिया है. जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

अमरोहा सड़क हादसा

दरअसल गुरुवार देर शाम अमरोहा जनपद उझारी कस्बे में चुनाव कराकर लौट रही सेक्टर मजिस्ट्रेट की बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार फूल सिंह और उसकी पत्नी पूनम व दो मासूम बच्चों को रौंद दिया. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग संभल जनपद के एचोडा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सेवड़ा के रहने वाले थे. मृतक परिवार किसी काम से हसनपुर जा रहा था. इस दौरान उनकी गाड़ी सामने से आ रही सेक्टर मजिस्ट्रेट की बोलेरो से टकरा गई. इस एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Also Read: UP: बरेली में करोड़ों की NCERT की नकली किताबें छापने वाला मास्टरमाइंड मेरठ से गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा…
मेरठ में हादसा

मेरठ में भी एक अनियंत्रित कार ने मस्जिद से पढ़कर घर जा रहे तीन बच्चों को रौंद दिया. इस दौरान मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार लक्खीपुरा गली नंबर 18 निवासी 9 वर्षीय समद पुत्र इमरान अपने छोटे भाई उजैर (7) और दोस्त शान पुत्र सलीम (9) के साथ रफीकिया मस्जिद से पढ़ाई कर घर वापस आ रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार इको कार तीनों बच्चों को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें