उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अवैध तरीके से तमंचे बनाकर स्पलाई करने वाले एक गिरोह का मेरठ पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहे बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग खेत के ट्यूबवेल पर छुपकर तमंचा बनाता था और सप्लाई करता था. वहीं पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ पुलिस के इंचौली थाने को गुप्त सूचना मिली कि खेत के ट्यूबवेल पर अवैध तमंचा की फैक्ट्री चल रही है, जिसके बाद एक टीम बनाई गई और खेत में छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को दबोचा. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर से कई असलहे भी बरामद किए हैं.
मेरठ सीओ सदर पूनम सिरोही ने बताया कि इचौली थाने के गांव बिसौला में अवैध असलहा फैक्ट्री चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर टीम गठित कर छापा मारा गया,जहां से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कच्चा माल दिल्ली से खरीदते थे और फिर बनाकर सप्लाई करते थे.
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना पहले भी हथियार तस्करी मामले में जेल जा चुका है. वहीं टीम के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आगे बताया कि तमंचे की सप्लाई करने के लिए इस गिरोह ने सेल्स एजेंट भी रखा था. वहीं एक तमंचे की कीमत करीब 3000-4000 रुपये तक में बेचा जाता था.