भोपाल : मध्यप्रदेश में शुक्रवार रात तक एक आईएएस अधिकारी सहित कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गयी है. राज्य में अभी तक आठ लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है. मध्यप्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा शुक्रवार रात जारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) मीडिया बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 154 लोग इस महामारी से संक्रमित पाये गये हैं.
इनमें से सबसे अधिक इंदौर में 112 मामले आये हैं. मुरैना में 12, भोपाल में नौ, जबलपुर में आठ, उज्जैन में सात, ग्वालियर एवं शिवपुरी में दो-दो तथा खरगोन एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मामला सामने आया है. बुलेटिन के अनुसार, इनमें से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच की मौत इंदौर में हुई है, जबकि उज्जैन में दो और खरगोन जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
संक्रमित मरीजों में से इंदौर में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि 98 मरीजों की हालत स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी वायरस संक्रमित हैं और उनकी हालत स्थिर है.
उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के बाहर भी यात्राएं की हैं और जब उनमें कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई देने लगे, तब कोविड-19 जांच के लिए उनके नमूने लेकर भेजे गये.
वहीं, मुरैना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आरसी बांदिल ने बताया कि मुरैना में शुक्रवार को कोरोना के 10 नये मरीज पाये गये. ये 10 मरीज शहर में दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये दंपती से संपर्क में आये थे.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित दंपती में से 45 वर्षीय पुरुष विदेश यात्रा पर दुबई गया था और लॉकडाउन होने से पहले मुरैना वापस लौट आया था. वापस आने के बाद उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी.
छिंदवाड़ा के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतुल सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा में 36 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार तड़के कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. यह मरीज 19 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था और इंदौर में नौकरी करता है. मरीज का इलाज छिंदवाड़ा जिला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.
Also Read: कोरोना वायरस की वजह से मध्यप्रदेश में 300 से अधिक अखबारों का प्रकाशन बंद
उन्होंने कहा कि पीड़ित मरीज दो दिन यहां गुलाबरा क्षेत्र में अपनी बहन के घर पर रहा. इसके अलावा, वह सारना, केवलारी ओर मालाहनवाड़ा में भी रहा. इसलिए वह जिनसे भी मिला है, उनको पृथक रखा जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा इन सभी क्षेत्रों का चेकअप किया जायेगा.
वहीं, इंदौर में गुरुवार देर रात से शुक्रवार रात तक 30 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद 112 पर पहुंच गयी है. इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है. इस महामारी के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से यहां शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.