9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आटे में नमक जितनी रिश्वत में कोई बुराई नहीं, फिर चर्चा में विधायक रामबाई सिंह, विवादों से रहा है गहरा नाता

मध्यप्रदेश में बसपा विधायक रामबाई सिंह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गयी हैं. उन्होंने कहा है कि आटे में नमक के बराबर रिश्वत तो चल सकती है. उन्होंने कहा कि मजदूरों से हजारों रुपये का रिश्वत ठीक नहीं है. लेकिन हजार रुपये तक की रकम बतौर रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है.

  • आटे में नमक जितनी रिश्वत ले सकते हैं अधिकारी

  • समस्या सुनाने आये ग्रमीणों को विधायक का नया ‘ज्ञान’

  • विधायक रामबाई सिंह का रहा है विवादों से गहरा नाता

MP News: मध्यप्रदेश (Madhyaa Pradesh) में बसपा विधायक (BSP MLA) रामबाई सिंह (Ram Bai Singh) अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गयी हैं. उन्होंने कहा है कि आटे में नमक के बराबर रिश्वत तो चल सकती है. उन्होंने कहा कि मजदूरों से हजारों रुपये का रिश्वत ठीक नहीं है. लेकिन हजार रुपये तक की रकम बतौर रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने यह बयान एक अधिकारी के खिलाफ लोगों की शिकायत के जवाब में दिया.

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1442487899492995084

गांववालों की शिकायत पर दिया ये जवाब: दरअसल, मध्य प्रदेश के सतऊआ गांव के कुछ लोग सरकारी अधिकारी के भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायत लेकर विधायक महोदया के पास आये थे. लेकिन फिरियादियों की समस्या सुनने की बजाये उन्हें ही विधायक ने ज्ञान देना शुरू कर दिया कि घूस में छोटी-छोटी रकम लेने में कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए. बता दें, रामबाई सिंह दमोह जिले से बसपा की विधायक हैं.

थोड़ा बहुत रिश्वत तो चलता है लेकिन 5 से 10 हजार रिश्वत बहुत ज्यादा: दरअसल गांव वालों की शिकायत थी कि, सरकारी अधिकारी कोई भी काम के लिए 5 से 10 हजार तक की रिश्वत मांगते हैं. इसी की शिकायक को लेकर गांववाले विधायक रामबाई सिंह के पास गुहार लगाने गये थे. गांव वालों की शिकायत पर विधायक ने कहा कि, थोड़ा बहुत रिश्वत तो चलता है लेकिन 5 से 10 हजार रिश्वत बहुत ज्यादा है.

Also Read: दिल्ली के स्कूलों में अब ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’,
शहीदों को जानेंगे बच्चे, सीएम अरविंद केजरीवाल ने लाया ये बदलाव

विधायक रामबाई सिंह का विवादों से रहा है नाता: गौरतलब है कि दमोह विधायक रामबाई सिंह का विवादों से नाता रहा है. अपने बयान से वो अक्सर चर्चा में रहती है. रामबाई सिंह पर उनके पति की भी हत्या का आरोप है. वहीं, इसी तरह, उन्होंने शिवराज सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को राखी बांधकर सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दिया था.

Also Read: एलएसी पर भारत चीन को देगा मुंहतोड़ जवाब, बोफोर्स, रॉकेट सिस्टम समेत होवित्जर तोपें तैनात

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें