21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, सीएम शिवराज ने दी ये प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आएंगे. शाह अपने एक दिवसीय दौरे में इंदौर में भाजपा के संभागीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकर को घेरा है.

मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा है कि ऐसी कई घटनाएं हैं जो सामने नहीं आ रही हैं. मध्य प्रदेश आज देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार के लिए बदनाम है. आज प्रदेश की छवि ये है, न कोई तंत्र है, न कोई कानून-व्यवस्था, सिर्फ भ्रष्टाचार है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कटाक्ष करते हुए उक्त बातें कही.

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार के लिए महिला सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं हैं, चाहे वह लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, कन्या विवाह योजना हो, स्थानीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण हो या संबल योजना हो…वह आत्मसम्मान के साथ सुरक्षित वातावरण में रह सकती हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले आरोपियों को मौत की सजा का ऐलान करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है.

सतना में बच्ची के साथ दुष्कर्म

सतना में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. लोकेश डावर ( SDPO, महेर) ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि सतना में 11-12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची का इलाज चल रहा है. उसे रीवा रेफर किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच जारी है.

इस साल विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. जहां प्रदेश में घटित आपराधिक घटना को लेकर कांग्रेस लगातार सत्तारूढ़ दल को कटघरे में खड़ा कर रही है. वहीं भाजपा कांग्रेस के कार्यकाल के भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है.

मध्य प्रदेश के दौरे पर अमित शाह

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आएंगे. इस दौरान वह भगवान परशुराम की जन्मस्थली के दर्शन करेंगे और साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि अमित शाह ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी भोपाल में बीजेपी की कोर समिति की बैठक की पिछले दिनों अध्यक्षता की थी. इसके अगले ही दिन भाजपा ने उनके इंदौर दौरे की घोषणा की.

Also Read: MP: शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ का हमला, कहा- कई वर्षों के कर्मों को धोने में लगे हैं सीएम

अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे में इंदौर में भाजपा के संभागीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पूरी ताकत से जुटने का संकल्प दिलाया जाएगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए भाजपा को फिर से सत्ता में लाया जा सके.

‘विजय संकल्प यात्रा’ से वोटरों तक पहुंचेगी बीजेपी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य के कुछ हिस्सों में ‘विजय संकल्प यात्रा’ निकालने का फैसला किया है. ये यात्राएं सितंबर में निकाली जा सकती हैं, लेकिन इन यात्राओं को जल्द ही अंतिम रूप देकर घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की अध्यक्षता में पिछले दिनों भाजपा की कोर समिति की यहां चार घंटे तक चली बैठक में यह फैसला किया गया. ये यात्राएं उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चित्रकूट शहरों से निकालने का निर्णय लिया गया है. उज्जैन में विजय संकल्प यात्रा निकालकर पार्टी का लक्ष्य मालवा क्षेत्र को कवर करना है, जबकि जबलपुर एवं सागर में इसका उद्देश्य क्रमशः महाकौशल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचना है. खबरों की मानें तो ग्वालियर और चित्रकूट में विजय संकल्प यात्रा चंबल और विंध्य क्षेत्रों के वोटरों को साधेगी. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाली थी.

Also Read: Madhya Pradesh: शिवराज सरकार पर कमलनाथ का बड़ा हमला, कहा- एमपी में न चीते सुरक्षित हैं, न ही महिलाएं..

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की है कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और उनके कृषि ऋण तथा बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें