24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि बिल पर संग्राम के बीच शिवराज सिंह चौहान का पैगाम- किसानों की आय कई गुना बढ़ाने पर फोकस

Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की उपज का एक-एक दाने की खरीद की जाएगी.

कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की उपज के एक-एक दाने की खरीदरी की जाएगी. अभी गेहूं, धान, ज्वार, बाजरे की खरीदारी जारी है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं. माना जा रहा है कि राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वो पीएम मोदी से खास चर्चा करने वाले हैं.

Also Read: लव- जिहाद : प्रेम की आड़ में नहीं चलेगा धर्मांतरण, अगले सत्र में श‍िवराज लायेंगे कानून
किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं 

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि बिल अन्नदाताओं के हित में है. नए कानूनों से किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी. देश के अन्नदाता सशक्त और समृद्ध भी होंगे. खेती को मुनाफे के रास्ते पर ले जाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.


एमएसपी पर लगातार जारी रहेगी खरीदारी

शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिया है कि एमएसपी पर फसलों की खरीद जारी रहेगी. किसी भी तरीके से मंडी खत्म नहीं होगी. किसानों के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक खड़ी है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Also Read: Coronavirus/Unlock 7.0 : अनलॉक 7.0 की नयी गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
सरकार से बात करने के लिए किसान राजी

देश के कई किसान संगठनों ने कई दिनों से आंदोलन जारी रखा है. अब, किसानों ने सरकार से वार्ता करने का फैसला लिया है. सिंघु बॉर्डर पर किसानों के 32 संगठनों ने मांगों को लेकर बातचीत को हरी झंडी दी है. इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह भी किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें