16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिनीज बुक में शामिल बारटेंडर पंकज कामले ने इंदौर में की खुदकुशी, नोटबुक से खुली मौत की सच्चाई…

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल मशहूर बारटेंडर पंकज कामले ने इंदौर में खुदकुशी कर ली है. उनका शव इंदौर के एक होटल से बरामद किया गया. पंकज कामले बारटेंडर के साथ ही इवेंट कंपनी के मालिक थे. पुलिस के मुताबिक सुसाइड की वजह लव अफेयर है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल मशहूर बारटेंडर पंकज कामले ने इंदौर में खुदकुशी कर ली है. उनका शव इंदौर के एक होटल से बरामद किया गया. पंकज कामले बारटेंडर के साथ इवेंट कंपनी के मालिक थे. पुलिस के मुताबिक सुसाइड की वजह लव अफेयर है. पंकज एक विधायक के बेटे की शादी में इंदौर आए थे. इसी दौरान उन्होंने खुदकुशी की. मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read: सपना चौधरी के चक्कर में गई जान, DJ का गाना बजाने से इंकार, मारपीट में एक शख्स की मौत
इंदौर के होटल में फांसी लगाकर की खुदकुशी

मुंबई बेस्ड पंकज कामले चार इवेंट कंपनी के मालिक थे. वो मुंबई से लेकर देश-विदेशों में भी जाने-पहचाने बारटेंडर के रूप में फेमस थे. पंकज अपनी टीम के साथ विधायक संजय शुक्ला के बेटे की शादी के इवेंट को आयोजित करने आए थे. वो होटल के कमरे में ठहरे थे. बुधवार की सुबह कमरे में पंकज कामले ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

Also Read: Smriti Irani, हवाई चप्पल और Troll, जब केंद्रीय मंत्री के जवाब ने बोलती की बंद, पढ़िए मजेदार Reply
प्रेम प्रसंग के चक्कर में पंकज कामले की मौत?

पुलिस ने मुताबिक शुरूआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक नोटबुक बरामद किया है. उसमें आई लव यू नीलम लिखा मिला है. नोटबुक में पंकज ने किसी लड़की से प्रेम की बातें भी लिखी है. इसके अलावा पंकज कामले की नोटबुक में एक करोड़ रुपए का भी जिक्र है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त करके सीडीआर निकालने में जुट गई है. मामले की जांच जारी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें