मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में आग लग गयी, जिससे 10 लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुई है. आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर दमकल पहुंच गये हैं. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
अस्पताल में आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. लेकिन आग भीषण है और अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है और मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out at Jabalpur Hospital. Further details awaited pic.twitter.com/RdjjqARKIY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 1, 2022
जबलपुर के अस्पताल में लगी आग में मारे गये लोगों के परिजनों की सहायता के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. वहीं घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के सहायता की घोषणा की गयी है.
Four people have died and three are severely injured. It was a massive fire, and our teams rescued all the people trapped inside the hospital. A short circuit could be the reason for the fire: Akhilesh Gaur, CSP Jabalpur pic.twitter.com/3D1NvBG3vy
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 1, 2022
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस हादसे से निपटने के लिए प्रशासन चौकस है और बचाव कार्य जारी है. अभी तक 10 लोगों के मौत की दुखद सूचना सामने आयी है. वहीं जबलपुर के सिटी एसपी अखिलेश गौड़ ने कहा कि यह भीषण दुर्घटना है. हमारे लोग अस्पताल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी जबलपुर दुर्घटना पर शोक ज़ताया है और मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना जतायी है. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.