19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: मेडिकल टीम के बाद अब पुलिस वालों पर भोपाल में हुआ हमला, ‘कबूतर’ और ‘कचौड़ी’ पर होगी कार्रवाई

kabutar and kachauri attacks policemen in bhopal district of madhya pradesh भोपाल : कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढ़ने गये स्वास्थ्यकर्मियों के दल पर इंदौर में हुई पथराव की बहुचर्चित घटना के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुस्लिम बहुल इलाके में लॉकडाउन के दौरान भीड़ को हटाने गयी पुलिस पर कथित रूप से दो हिस्ट्रीशीटरों सहित करीब 20 लोगों ने चाकू एवं डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. इन दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है.

भोपाल : कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढ़ने गये स्वास्थ्यकर्मियों के दल पर इंदौर में हुई पथराव की बहुचर्चित घटना के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुस्लिम बहुल इलाके में लॉकडाउन के दौरान भीड़ को हटाने गयी पुलिस पर कथित रूप से दो हिस्ट्रीशीटरों सहित करीब 20 लोगों ने चाकू एवं डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. इन दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है.

Also Read: इंदौर में Covid19 के 22 नये मरीज मिले, श्योपुर में कर्फ्यू

पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी शाहिद कबूतर (35) सहित पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आइसीपी) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी शाहिद कबूतर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गयी है. वह हिस्ट्रीशीटर है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: कोविड-19 का नया केंद्र : 23 नये मरीज मिलने के बाद भोपाल में कर्फ्यू, चौहान बोले : मोदी के नेतृत्व में सामूहिक संकल्प से परास्त होगा कोरोना

तलैया पुलिस थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया, ‘भोपाल में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के कारण सोमवार रात करीब 10 बजे चार-पांच पुलिसकर्मी तलैया थानांतर्गत इस्लामनगर में भीड़ को हटाने पहुंची. जैसे ही पुलिस ने भीड़ से हटने को कहा, उसी दौरान वहां मौजूद दो हिस्ट्रीशीटरों शाहिद कबूतर एवं मोहसिन कचौड़ी सहित करीब 20 लोगों ने चाकुओं, डंडों एवं पत्थरों से पुलिस दल पर हमला कर दिया. इस घटना दो आरक्षक लक्ष्मण यादव एवं सतीश कुमार घायल हुए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इन दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है. यादव को गर्दन के निकट एवं कुमार को हाथ में चाकू गोदा गया है.’ श्री सिंह ने बताया, ‘दोनों घायलों को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे. हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन पार्टियां बनायी, जिन्होंने मुख्य आरोपी शाहिद कबूतर सहित पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है. शाहिद कबूतर पर रासुका लगायी है. बाकी चार पर आइपीसी की धाराएं लगायी गयी हैं.’

Also Read: पुलिस छापेमारी में मध्यप्रदेश के श्योपुर में मिले 22 जमातियों के मरकज कनेक्शन की चल रही जांच

पुलिस के अनुसार, एक अन्य आरोपी मोहसिन कचौड़ी (26) पुलिस को देखकर मौके से भाग गया. वह भी हिस्ट्रीशीटर है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमने छह-सात नामजद और 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.’

पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं : चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ‘कबूतर’ हो या ‘कचौड़ी’, किसी को बख्शा नहीं जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है. इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.’

मालूम हो कि इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में एक अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढ़ने गये स्वास्थ्यकर्मियों पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया था. इस पथराव में दो महिला डॉक्टरों के पैर में चोट आयी. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें