16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गंदे कपड़े पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल लगती हैं शूर्पणखा’, कैलाश विजयवर्गीय ने कह दी ये बात

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है जिसकी सभी आलोचना कर रहे हैं. जी हां…उन्होंने कहा है कि ‘‘गंदे कपड़े’’ पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं. विजयवर्गीय ने भारतीय संस्कारों की दुहाई देते हुए युवतियों को ‘‘अच्छे कपड़े’’ पहनने की सलाह भी दी है. यहां चर्चा कर दें कि भारत के पौराणिक ग्रंथ “रामायण” में शूर्पणखा को लंका के राजा रावण की बहन बताया गया है और कथा के मुताबिक शूर्पणखा के अमर्यादित आचरण को लेकर भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी थी.

अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें

चश्मदीदों ने बताया कि विजयवर्गीय ने बुधवार रात महावीर जयंती और हनुमान जयंती के सिलसिले में एक स्थानीय सामाजिक संस्था के कार्यक्रम के मंच से अपने संबोधन में यह बात कही. उनके संबोधन के एक विवादास्पद अंश का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में विजयवर्गीय इंदौर में रात के वक्त युवाओं के नशे में झूमते नजर आने पर चिंता जताते हुए स्थानीय लोगों से अपील करते सुनाई पड़ रहे हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें. उन्होंने कहा कि मैं तो दादा-दादी, मां-बाप सबसे कहता हूं कि शिक्षा जरूरी नहीं है, संस्कार जरूरी हैं.

Also Read: Agniveer पर कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, कहा- BJP ऑफिस में सिक्योरिटी रखना हो तो मैं दूंगा प्राथमिकता
….इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं रात में जब (बाहर) निकलता हूं और पढे़-लिखे नौजवानों और बच्चों को (नशे में) झूमते हुए देखता हूं, तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं. मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं. मैं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा हूं. भाजपा महासचिव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं..सच में… भगवान ने इतना अच्छा और सुंदर शरीर दिया है..तुम जरा अच्छे कपड़े पहनो यार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें