14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव: सीएम शिवराज के ‘3C’ का जवाब कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ‘5B’ से दिया

'3C' फॉर्मूला के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा पर पलटवार किया है. ट्विटर पर कांग्रेस नेता ने कह दी ये बात

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में जुबानी जंग तेज हो चली है. इस क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार में व्यस्त हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस का उदाहरण ‘3C’ फॉर्मूले के जरिए दिया था जिसका जवाब कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ‘5B’फॉर्मूले से दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी बात…

कर्नाटक चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल प्रचार की कमान संभाल रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं. कुछ दिन पहले बेंगलूरू दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज ने रोड शो के दौरान ‘3C’ का फॉर्मूला का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान है. वहीं, दूसरी तरफ कनेक्टिव रोड, कनेक्टिव एयर, स्वच्छता और डेवलपमेंट विकास भाजपा की पहचान है.

‘3C’ फार्मूले पर पलटवार

‘3C’ फॉर्मूला के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा पर पलटवार किया है. कमलनाथ ने भाजपा का उदाहरण ‘5B’फॉर्मूले से समझाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताये गये ‘3C’ फार्मूले पर पलटवार किया और भाजपा के 18 साल के कार्यकाल पर बड़ी टिप्पणी करते हुए ‘5B’ फॉर्मूला बताया. कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 18 साल में जनता को 5B दिये हैं.

‘5B’ मतलब क्या

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे इसका फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि, ‘5B’ मतलब- ‘बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोज़गारी और बर्बादी…’ यही नहीं, कमलनाथ ने आगे ये भी कहा कि, ‘जनता इस कुशासन से त्रस्त हो चुकी है. अब कांग्रेस लेकर आएगी ख़ुशहाली.. जय मध्य प्रदेश…


2018 के विधानसभा चुनाव में हार गयी थी भाजपा

यहां चर्चा कर दें कि मध्यप्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस साल कांग्रेस ने भाजपा को मात दी थी लेकिन कुछ महीने के बाद कांग्रेस की सरकार प्रदेश में गिर गयी. यदि आपको याद हो ता मध्य प्रदेश में भाजपा 2003 लेकर 2018 तक लगातार सत्ता में थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. 230 सीटों में से 108 सीटें भाजपा के खाते में आयी थीं.

Also Read: MP Election 2023: बिहार के लोगों के वोट पर कांग्रेस की नजर ? कमलनाथ ने भोजपुरी को लेकर कही ये बात

वहीं, कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सरकार पर काबिज हुई थी. मध्य प्रदेश की सत्ता में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने उस समय वापसी कर ली थी जब मार्च 2020 में कांग्रेस के 21 विधायकों ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें