21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस साल के बच्चे ने 30 सेकेंड में बैंक से उड़ाये 10 लाख, मध्यप्रदेश में सक्रिय है यह गैंग, जानें पूरा मामला…

Madhya pradesh a 10 year old boy steals 10 lakh from a bank in 30 second know detail story : क्या कोई दस साल का बच्चा मात्र 30 सेकेंड में बैंक से 10 लाख रुपये उड़ा सकता है? चौंकिए मत यह सच है, यह विचित्र चोरी हुई है मध्यप्रदेश के नीमच जिले में घटी है. आश्चर्यजनक बात यह है कि बैंक के किसी स्टॉफ ने इस बात को नोटिस नहीं किया और ना ही किसी को इस चोरी के बारे में पता चला.

इंदौर : क्या कोई दस साल का बच्चा मात्र 30 सेकेंड में बैंक से 10 लाख रुपये उड़ा सकता है? चौंकिए मत यह सच है, चोरी की यह विचित्र घटना मध्यप्रदेश के नीमच जिले में घटी है. आश्चर्यजनक बात यह है कि बैंक के किसी स्टॉफ ने इस बात को नोटिस नहीं किया और ना ही किसी को इस चोरी के बारे में पता चला.

सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला कि वह बच्चा 11 बजे बैंक में घुसा और एक कैशियर के कक्ष में जाकर वहां से दस लाख रुपये एक बोरे में भरकर आराम से निकल गया. जिस काउंटर से वह पैसे निकाल रहा था, उस काउंटर के पास लाइन में कई लोग खड़े थे, लेकिन वे बच्चे को देख नहीं पा रहे थे क्योंकि उसकी लंबाई काउंटर से कम थी. जब वह निकास द्वार तक पहुंचा, तो अलार्म बजा और एक गार्ड उसके पीछे दौड़ा, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सका.

फुटेज से यह भी पता चल रहा है कि उस बच्चे को एक 20 साल का आदमी निर्देश दे रहा था और चोरी को अंजाम देने के बाद दोनों अलग-अलग दिशा में भाग गये. चोरी उस वक्त हुई जब कैशियर कुछ देर के लिए अपने सीट से उठकर गया. उसके उठने के मात्र 30 सेकेंड के अंदर उस 10 साल के चोर ने घटना को अंजाम दिया.

जावद पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ओपी मिश्रा का कहना है कि फुटेज से यह पता चलता है कि वह बच्चा और उसे निर्देशित करने वाला शख्स अलग-अलग दिशा में भागे. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का मानना है कि कुछ गैंग इस तरह की चोरी में शामिल हैं, जो छोटे बच्चों को चोरी के तैयार करते हैं. उनके टारगेट में 10 से 14 साल के बच्चे हैं. यह बच्चे बढ़िया से अंग्रेजी बोलते हैं और आसानी से भीड़ में शामिल हो जाते हैं इसलिए कोई इनपर शक नहीं करता. नीमच और इंदौर जैसे जिलों में ऐसे चोरों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें