23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhya Pradesh by Election 2020 : मध्यप्रदेश उपचुनाव में कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी करेगी कमाल ? भाजपा ने कही यह बात

Madhya Pradesh by Election 2020 : क्या मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस (kamalnath digvijay singh ) की सरकार बनेगी ? MP BJP के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा कि पिछले सात माह में मुख्यमंत्री shivraj singh chauhan की सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों के आधार पर भाजपा प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर विजय हासिल करेगी.

क्या मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस (Congress,kamalnath, digvijay singh )की सरकार बनेगी ? सूबे की बाजी किस ओर पलटेगी इसका सभी को इंतजार है. इसी बीच मध्यप्रदेश भाजपा (bjp) के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा कि पिछले सात माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों के आधार पर भाजपा प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर विजय हासिल करेगी. उपचुनाव के तहत मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को मतदान तथा 10 नवंबर को मत गणना होगी.

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हाल ही में आई बाढ़ जैसी अन्य चुनौतियों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने में भी अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव प्रचार कांग्रेस के 15 माह के शासन और मुख्यमंत्री चौहान के सात माह के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और मुस्लिम वर्ग जैसा परंपरागत कांग्रेस का मतदाता भी भाजपा की तरफ हो गया है तथा उपचुनाव में मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मौजूदगी भी भाजपा की संभावनाओं को प्रभावित नहीं कर सकेगी.

आगे शर्मा ने कहा कि डॉ बीआर आंबेडकर और भारतीय जन संघ के नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आधार बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. अगर पूरे देश में समाज के गरीब, दलित और वंचित वर्ग के लिये बाबा साहब अंबेडकर के विचारों के अनुसार किसी ने ध्यान रखकर और उसकी चिंता की है तो वह प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने की है.

शर्मा ने एक साक्षात्कार में कहा, मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना (गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस प्रदान करना) स्वामित्व (संपत्ति कार्ड जारी करना) तथा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने कहा, आठ करोड़ बेघरों के लिये पक्के मकान बनाये गये हैं. तीन करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन दिये गये. इससे महिलाओं को आंबेडकर और पंडित उपाध्याय के सपने के अनुसार सम्मान से जीने का अधिकार मिला है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं के कारण कांग्रेस यहां तक कि बसपा का परंपरागत वोटों का एक बड़ा हिस्सा भाजपा की ओर आ गया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपने 50 साल की शासन में एसटी/ एससी और मुस्लिमों को सिर्फ अपना वोट बैंक माना और उनके कल्याण के लिये कुछ नहीं किया. यहां तक कि पंचतीर्थ परियोजना को मोदी सरकार द्वारा पूरा किया गया. इसके तहत आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को विकसित किया गया है. भाजपा को विभिन्न समुदायों विशेष कर अनुसूचित जाति वर्ग से मिलने वाले समर्थन का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि रीवा संभाग में भाजपा को वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 30 सीटों में से 24 पर विजय हासिल हुई.

उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में भी मोदी सरकार द्वारा इन वर्गों के पक्ष में चलाई गयी कल्याण योजनाओं और विकास कार्यो के आधार पर कांग्रेस और बसपा के इन परंपरागत मतदाताओं के बीच भाजपा को अच्छा समर्थन हासिल हो रहा है. प्रदेश में होने जा रहे 28 सीटों के उपचुनाव में अधिकांश सीटें ग्वालियर- चंबल क्षेत्र में आती हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने प्रदेश में दो सीटें जीती थीं. कांग्रेस के 25 विधायकों द्वारा विधायक पद और कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद भाजपा में शामिल होने से 25 सीटें रिक्त हुई जबकि दो कांग्रेस और एक भाजपा के विधायक के निधन होने से तीन सीटें रिक्त हुईं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें