MP Cabinet Portfolio, Madhya pradesh, shivraj cabinet: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास सामान्य प्रशासन विभाग, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन और ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए हों, उन्हें अपने पास रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोगों को सभी पुराने विभाग मिल गए हैं. विभाग के बंटवारे में भी उनकी पसंद चली है.
Madhya Pradesh: State govt announces portfolio allocation for state ministers. Imarti Devi has been appointed as State Minister for Women and Child Development. pic.twitter.com/dzzPtzgB4V
— ANI (@ANI) July 13, 2020
विभाग बंटवारे को लेकर लेकर पिछले 10 दिनों से मंथन चल रहा था. कमलनाथ की सरकार के दौरान सिंधिया के लोगों के पास जो विभाग थे, उन्हें फिर से मिल गया है. विभाग बंटवारे से पहले दिल्ली और भोपाल में भाजपा के नेता लगातार मंथन कर रहे थे. वहीं, मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी. मंत्रियों के विभाग मिलने के बाद शिवराज सरकार सोमवार को कुछ अहम फैसले भी ले सकती है. बताया जा रहा है कि ये बैठक मंत्रालय में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी.
Portfolio distribution in Madhya Pradesh Govt: BJP's Narottam Mishra has been appointed as State Home Minister, Minister of Parliamentary Affairs as well as Minister of Law and Justice. (File pic) pic.twitter.com/YUfdHUwuaj
— ANI (@ANI) July 13, 2020
नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग ले लिया गया है, अब सिंधिया खेमे के प्रभुराम चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई है. नरोत्तम मिश्रा को गृह के साथ जेल, संसदीय कार्य, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. गोपाल भार्गव को लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विजय शाह को वन मंत्री, बिसाहू लाल सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मंत्री बनाया गया है.
Portfolio distribution in Madhya Pradesh Govt: BJP's Yashodhara Raje Scindia has been appointed as State Minister for Sports & Youth Welfare and State Minister for Technical Education, Skill Development & Employment. (File pic) pic.twitter.com/KIuFUsmYp9
— ANI (@ANI) July 13, 2020
तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास की जिम्मेदारी, जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा यशोधा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, भूपेंद्र सिंह को नगरीय विकास एवं आवास, मीना सिंह मांडवे को आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाती कल्याण, कमल पटेल को किसान कल्याण एवं कृषि विकास, एंदल सिंह कंषाना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मिला है.
गोविंद सिंह राजपूत को राजस्व, परिवहन, बृजेंद्र प्रताप सिंह को खनिज साधन, श्रम, विश्वास सारंग को चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास, प्रभुराम चौधरी को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महेंद्र सिंह सिसौदिया को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है. प्रद्युम्म सिंह तोमर को ऊर्जा, प्रेम सिंह पटेल को पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, ओम प्रकाश सकलेचा को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उषा ठाकुर को पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म, अरविंद भदौरिया को सहकारिता, लोक सेवा संस्थान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
Posted By: Utpal kant