14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले मामा शिवराज का इंदौर को तोहफा, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरु, जानें खासियत

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज ने 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के ट्रायल रन की शनिवार को झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत की है.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज ने 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के ट्रायल रन की शनिवार को झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह सौगात बड़ा अहम साबित हो सकता है. मेट्रो रेल परियोजना सियासी तौर पर भी अहम मानी जा रही है.

टेम्पो से मेट्रो तक का सफर

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर ने आज टेम्पो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है. शहर में मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण की शुरुआत नयी परिवहन क्रांति है. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहर में मेट्रो रेल की यात्रा दो पहिया वाहन की यात्रा से भी सस्ती साबित होगी और लोक परिवहन के इस आधुनिक साधन से अमीर और गरीब लोगों के बीच की खाई मिटेगी.

शहर की मेट्रो परियोजना को ठंडे बस्ते में!

उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शहर की मेट्रो परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार युद्ध स्तर पर इस परियोजना का काम रिकॉर्ड समय में पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर में अगले पांच-महीने में मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और धार्मिक नगरी उज्जैन तक मेट्रो रेल का विस्तार किया जाएगा.

Also Read: MP Election 2023: चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत
तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का

साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा भी की कि इंदौर और इसके आस-पास के क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी घोषित किया जाएगा ताकि इस इलाके का तेज गति से विकास हो सके. अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का ट्रायल रन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल की सवारी भी की.

7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत

अधिकारियों ने यह भी बताया कि शहर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी. इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है. इससे लोगों को फायदा होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें