24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown : नाई के कारण एक ही गांव के 6 लोग कोरोना की चपेट में

Coronavirus Lockdown : देश में कोरोना संकट अब भी जारी है. अबतक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus lockdown in India) के कारण 775 लोगों की मौत हो चुकी है और 24506 लोग संक्रमित हैं. लॉकडाउन से पूरे देश में भय का माहौल बना हुआ है. इस बीच मध्‍यप्रदेश से कोरोना को लेकर एक खबर आ रही है, जो काफी चौकाने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मध्‍य प्रदेश के खरगौन जिले में शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus Pandemic) के 9 नये मामले सामने आये. खास बात तो ये है कि 6 लोग एक ही गांव से कोरोना की चपेट में आये हैं.

भोपाल : देश में कोरोना संकट अब भी जारी है. अबतक देश में कोरोना वायरस के कारण 775 लोगों की मौत हो चुकी है और 24506 लोग संक्रमित हैं. लॉकडाउन से पूरे देश में भय का माहौल बना हुआ है. इस बीच मध्‍यप्रदेश से कोरोना को लेकर एक खबर आ रही है, जो काफी चौकाने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मध्‍य प्रदेश के खरगौन जिले में शुक्रवार को कोरोना के 9 नये मामले सामने आये. खास बात तो ये है कि 6 लोग एक ही गांव से कोरोना की चपेट में आये हैं.

खबर है एक ही गांव के जो 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वो एक नाई के कारण संकट में फंस गये. खबर के अनुसार नाई ने संक्रमित कपड़े से कई लोगों की हजामत बनायी थी. उसके बाद कई लोग कोरोना की चपेट में आ गये.

Also Read: सैलून/पार्लर खुले या नहीं? Lockdown में क्या इनको मिली छूट, जानिए सरकार का अपडेट फैसला

मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार 5 अप्रैल को एक होटल में करने वाला वेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसने बताया कि वो संक्रमण के दौरान ही गांव के एक नाई से हजामत बनायी थी. उसके बाद नाई ने संक्रमित कपड़े से ही गांव के कई लोगों की हजामत बना दी. मामले का खुलासा होने के बाद नाई से जितने लोगों ने हजामत बनवायी थी उनका सैंपल लिया गया, जिसमें 6 लोग संक्रमित पाये गये.

जब खबर सामने आयी, तो गांव के लोगों में दहशत फैल गयी. इस बीच कोरोना का केस आने के बाद खरगौन गांव को पूरी तरह ये सील कर दिया गया है. मालूम हो मध्‍य प्रदेश में कोरोना के कारण 1852 संक्रमित हैं और 92 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 210 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Also Read: फ्रांस से वैनिटी वैन में भारत पहुंचे विदेशी, lockdown में होटल नहीं गांव में बस गया दिल

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में एक महीने से अधिक समय से लागू लॉकडाउन (बंद) में और ढील देते हुए संक्रमण से मुक्त इलाकों में गली-मोहल्लों की अलग अलग स्वतंत्र रूप से चलने वाली खुदरा दुकानों को खोलने की छूट दे दी है.

इनमें कपड़े, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और स्टेशनरी जैसी हालांकि की दुकानें भी होंगी. बड़े बाजार, मॉल आदि तीन मई तक बंद रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इनके अलावा माल, शराब, सिगरेट, गुटखा आदि की दुकापर रोक जारी रहेगी.

Also Read: Coronavirus : क्या हमने कोरोना को हरा दिया है, जानिए क्या है सच…

ई-वाणिज्य पर गैर-जरूरी सामान की बिक्री पर भी रोक बनाए रखने का निर्णय किया गया है. रेस्तरां, सैलून तथा नाई की दुकानें भी अभी नहीं खुल सकेंगी क्योंकि ये दुकानों के बजाय सेवाओं की श्रेणी में आते हैं.

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोविड-19 हॉटस्पॉट और ‘नियंत्रण’ वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की दुकानें अभी नहीं खुलेंगी. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात जारी आदेश में यह ढील दी. इसे 24 मार्च से घरों में बंद लोगों के लिये राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि जिन दुकानों को ढील दी गयी है, उन्हें मास्क पहनने तथा लोगों के बीच आपस में पर्याप्त दूरी समेत सुरक्षा एवं बचाव के तमाम उपायों का पालन करना होगा. ये दुकानें 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ ही परिचालन शुरू कर सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें