23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर में बेघर बुजुर्गों को ट्रक में जानवरों की तरह भरकर शहर के बाहर छोड़ा, VIDEO वायरल होने के बाद CM शिवराज ने लिया एक्शन

Madhya Pradesh News: पिछले चार सालों से देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जितने वाले इंदौर (Indore) से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिससे मानवता पर सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का बताया जा रहा है.

Madhya Pradesh News पिछले चार सालों से देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जितने वाले इंदौर (Indore) से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिससे मानवता पर सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बेघर और लाचार बुजुर्गों को जानवरों की चरह कचरे वाली गाड़ी में भरकर शहर से बाहर किया जा रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर शुक्रवार एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग बेसहारा बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर हाईवे पर छोड़ते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बाताया जा रहा है, जहां नगर निगम के कुछ कर्मचारी इंदौर-देवास हाईवे पर बेघर और लाचार बुजुर्गों को छोड़ते नजर आ रहे हैं.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर के नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और कलेक्टर इंदौर को बुजुर्गों की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मेरे लिये नर सेवा ही नारायण सेवा है.

Also Read: OMG! टॉयलेट में अण्डे और मटन की बिक्री, ये है देश के सबसे स्वच्छ शहर का हाल

वहीं इस घटना पर मध्यप्रदेश के राजनीति महौल को भी गरमा दिया है. कांग्रेस इस घटना को लेकर शिवराज सरकार को लगातार घेरने में लगी ही. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर की ये घटना मानवता पर एक कलंक है. सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी माँगनी चाहिए और ऑर्डर लागू कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि ऑर्डर देनेवाले उच्चस्थ अधिकारियों पर ऐक्शन होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें