मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब कांड के बाद सियासत में उबाल आ गया है. खबर है कि इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जाने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रवेश शुक्ला को मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार की देर रात को गिरफ्तार किया गया है. सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि नशे में धुत प्रवेश शुक्ला पर आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का आरोप लगा है. इस पेशाब कांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी व्यक्ति को नशे की हालत में एक युवक पर पेशाब करते देखा जा रहा है. टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आदिवासी युवक पर पेशाब करने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला ने पीड़ित से हलफनामा भी लिखवा रखा था.
वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. सीएम चौहान ने कहा, आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगायेंगे. आरोपी व्यक्ति की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोपी का बीजेपी से कनेक्शन
आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपी शख्स को बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. जबकि जिस युवक के ऊपर आरोपी ने पेशाब किया, वह सीधी जिले के करोंदी गांव का रहने वाला है. इधर मामला सामने आने के बाद सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला ने कहा, न वो(वायरल वीडियो में आरोपी) मेरे सहयोगी हैं, न वो मेरा प्रतिनिधि है. उसका किसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है. घटना अमानवीय है. आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला
आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने आगे कहा, आरोपी युवक बीजेपी का बताया जा रहा है. कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने शर्मसार कर दिया है. उन्होंने युवक पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. एक अन्य कांग्रेसी नेता विक्रांत भूरिया ने बीजेपी को आदिवासी विरोधी बताया.
Also Read: अब मध्य प्रदेश के स्कूली किताबों में जुड़ेगा ‘सावरकर’ का सिलेबस, कांग्रेस ने की सख्त टिप्पणी
I have instructed the administration to arrest the culprit and take strict action and also invoke NSA against him, says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan. pic.twitter.com/fDKLw8cpKo
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
बीजेपी ने आरोपी युवक से पल्ला झाड़ा
आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है. बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने ट्वीट किया और कहा, प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने आगे कहा, हर कुत्सित कृत्य जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, बीजेपी उसका सदैव विरोध करेगी. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है.