इंदौर : मध्यप्रदेश ही नहीं, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहाहै. महज 10 दिन में इस शहर में इस जानलेवा बीमारी के 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं. सिर्फ इंदौर में करीब सवा सौ कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इस बीच, शहर में एक दवा दुकान चलाने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. इससे शहर के लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ गया है.
तीन दिन पहले तक यानी 2 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 थी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में होने वाली जांच रिपोर्ट आने के बाद इनकी संख्या में और इजाफा होगा. बताया जा रहा है कि 89 में 79 की हालत स्थिर है.
एयरपोर्ट स्थित श्रीनगर कॉलोनी में एक केमिस्ट शॉप संचालक की अचानक मौत होने के बाद मेडिकल व्यवसाय से जुड़े लोगों के मन में डर बैठ गया है. इसके चलते अब प्रशासन दवा के व्यवसाय से जुड़े लोगों की जांच करवाने जा रहा है.
खंडवा नाका स्थित गणेश नगर में एक मेडिकल की दुकान चलाने वाले के परिवार की महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के तीन अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करा दिया.