20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश: मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया, अब आपका चाचा आ गया है, जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी है जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोज़गार दे सकती है, आपके परिवार का भविष्य बना सकती है. जानें मध्य प्रदेश के सतना में क्या बोले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी अपने उम्मीदवार उतार रही है. रविवार को पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक सतना में थे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मंच साझा करते दिखे. सतना में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं. हम राज्य में 24 घंटे बिजली की गारंटी देते हैं. आपने दोनों पार्टी देख ली (बीजेपी एवं कांग्रेस) लेकिन इन दोनों पार्टी पिछले 75 साल में 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए.अगर आपको बिजली चाहिए तो ‘आप’ को वोट दें. जानें सतना की रैली में केजरीवाल ने क्या कहा…

-केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा की गारंटी है. शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे. कच्चे teachers को पक्का करेंगे. टीचर से केवल शिक्षण का कार्य करवाया जाएगा.

-दिल्ली के सीएम ने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो 24 घंटे बिजली और मुफ़्त बिजली की गारंटी है. नवंबर तक सभी बिजली के बिल माफ किये जाएंगे.

-अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल गांरटी का मतलब है-केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन एक-एक गारंटी पूरी करेगा.

-सतना में केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक मामा है जिसने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है. इस मामा पर विश्वास मत करना. अब आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है. आपका चाचा आपके लिए अच्छे स्कूल और रोज़गार का इंतज़ाम करेगा.

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव में हावी होगा दल-बदल! भंवर सिंह शेखावत ने अटकलों को किया खारिज, क्या
AAP बिगाड़ेगी समीकरण

-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी है जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोज़गार दे सकती है, आपके परिवार का भविष्य बना सकती है. कोई भी एक पार्टी नहीं है. जो आपके पास चुनाव से पहले आकर कह दे कि हमें वोट देना, हम आपके बच्चों के स्कूल बनाएंगे, उन्हें अच्छा भविष्य देंगे.

-आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सतना में कहा कि ठंडा मतलब Coca Cola…अनपढ़ मतलब………. ? उन्होंने कहा कि मोदी जी अक्सर बोलते हैं…Double Engine की सरकार…अगर Engine में दम हो तो एक ही काफ़ी है. अब देश को डबल इंजन नहीं, नये इंजन ‘केजरीवाल मॉडल’ की जरूरत है.

Also Read: छत्तीसगढ़ को अरविंद केजरीवाल ने दी 10 गारंटी, बोले- बिजली-स्वास्थ्य सुविधा फ्री, बेरोजगारी भत्ता भी देंगे

चाचा पर विश्वास करें

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये के मासिक भत्ते के अलावा मुफ्त बिजली, इलाज और गुणवत्तापूर्ण स्कूलों के निर्माण सहित विभिन्न ‘गारंटियों’ का आश्वासन दिया. सतना में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए आप नेता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और लोगों से ‘अपने भांजे भांजियों को धोखा देने वाले मामा’ पर यकीन करना बंद करने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि एक ‘मामा’ है (जैसा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लोकप्रिय रूप से जाना जाता है) जिसने अपने भांजे और भांजियों को धोखा दिया है. अब उस पर भरोसा मत करो. मैं कह रहा हूं कि अभी आपका बेटा, भाई और चाचा आया है, अब चाचा पर विश्वास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें