Jobless Civil Engineer Suicide Case मध्य प्रदेश में भोपाल से एक सुसाइड की एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है. बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक सिविल इंजीनियर ने पत्नी और दो बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसरोद के थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी ने जहर पिया, उसके बाद अपने बेटे का गला पत्थर काटने वाली मशीन से काटा. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मशीन खराब हो जाने से बच्ची बच गई.
इस घटना में इंजीनियर और उनके पुत्र की मौत हो गई. जबकि, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में इंजीनियर की पत्नी के बयानों के आधार पर प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस दंपति ने 2-3 दिन पहले पूरे प्रकरण की योजना बनाई थी. दंपति ने दोनों बच्चों का टाइल्स कटर से गला काटने के बाद जहर खा लिया. यह चौंकाने वाला मामला तड़के करीब 2 बजे फ्लैट में तब हुआ, जब दोनों बच्चे सो रहे थे.
Madhya Pradesh: Facing financial stress, a couple slit throats of their son (16) & daughter (14) before attempting suicide in Misrod, Bhopal last night
— ANI (@ANI) August 28, 2021
"The man & his son died on the spot while his wife & daughter are admitted to a hospital," says Nirajnan Sharma, SHO, Misrod PS pic.twitter.com/MJzOcFoZ5R
मिसरोद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक निरंजन शर्मा ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को शहर के बाहरी इलाके में स्थित सहारा स्टेट टाउनशिप में हुई. उन्होंने बताया कि रवि ठाकरे सिविल इंजीनियर थे और पिछले दो-तीन माह से बेरोजगार थे. आर्थिक तंगी और अवसाद के चलते उन्होंने अपनी पत्नी रंजना ठाकरे के साथ मिल कर 16 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी का गला रेता और इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया.
निरंजन शर्मा ने बताया कि इस घटना में अभियंता और उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इंजीनियर की पत्नी रंजना ठाकरे की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि बेटी गुंजन का स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि रंजना ठाकरे ब्यूटी पार्लर चलाती थी. मृतक इंजीनियर रवि ठाकरे की उम्र 55 साल थी.