14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election: 150 सीटों के साथ फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, मध्यप्रदेश में गरजे अमित शाह- कमलनाथ को ‘करप्शननाथ’

MP Election: इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस ली है. पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमित शाह मध्य प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 150 सीट पर जीत का दावा भी किया.

MP Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मंडला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पूर्व सीएम कमल नाथ पर जमकर हमला किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ को ‘भ्रष्टाचार नाथ’  कहा है. शाह ने कहा कि इस भ्रष्टाचार नाथ ने 51 से अधिक गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर दीं. सीएमओ धन संग्रह कार्यालय बन गया है. कांग्रेस कार्य समिति भ्रष्टाचार नाथ बन गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 150 से अधिक सीटें जीत कर फिर से सत्ता में काबिज होगी. बता दें, मंडला में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार और कांग्रेस नेता सह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को करप्शन नाथ कहा है. उन्होंने कहा कि मैं आज दावे से कहने आया हूं कि ‘मिस्टर बंटाधार’ (कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह) और ‘करप्शननाथ’ (मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ) दोनों सुन लो, जिस दिन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस जन आशीर्वाद का समापन होगा, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीटों के साथ भाजपा विजयी होगी. वहीं, अमित शाह ने लोगों से अपील की कि वे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिताये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाएं.

सीएम शिवराज सिंह को दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंडला में कहा, हाल ही में मंडला जिले को पूर्णतः कार्यात्मक साक्षर जिला घोषित किया गया है. मैं इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में शुरू किए गए साक्षरता अभियान के लिए शिवराज सिंह जी को बधाई देता हूं. अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सर्वांगीण विकास के माध्यम से हर वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है.

बीजेपी चला रही है जनसंपर्क अभियान
गौरतलब है कि इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस ली है. पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बता दें, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पांच अलग-अलग स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है, जो एक जन-संपर्क कार्यक्रम है. यह यात्राएं 25 सितंबर को राज्य की राजधानी भोपाल में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ के साथ खत्म होंगी. अपने भाषण में अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सर्वांगीण विकास कर हर वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है.

मोदी सरकार आदिवासियों, दलितों और गरीबों की सरकार: शाह

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में डूबे रहने का आरोप लगाया और कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों, दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करती रही है. कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि यूपीए और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकीकरण में डूबी रही. लेकिन जब वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है. उन्होंने कहा, एक ओर कांग्रेस कहती है कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के खजाने पर हमारे आदिवासियों एवं गरीबों का अधिकार है.

Also Read: G-20: ‘भारत’ बनाम ‘इंडिया’ को लेकर छिड़ी जंग, कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का पलटवार… क्या इंडिया बनेगा भारत?

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन के अधिकार की सिर्फ बातें की, लेकिन मोदी ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास को जोड़कर आदिवासियों का कल्याण किया. उन्होंने कहा, मनमोहन सिंह की सरकार में आदिवासियों के लिए 24000 करोड़ रुपये का बजट था, जबकि मोदी सरकार ने 1.19 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक देश पर राज किया लेकिन किसी आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, जबकि मोदी एवं भाजपा ने गरीब परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है.शाह ने कहा आज हम जनजाति समाज से आशीर्वाद मांगने आए हैं.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें