20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : पिछली बार जनता ने पत्थर से किया था स्वागत, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस का तंज

MP Election 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे गए सवाल पर तोमर ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा जहां सिंधिया का प्रभाव है. जानें बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर क्या कहा

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में अस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. इस बार बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पर खास नजर है. वे तीन सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे.

बीजेपी की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था. जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था.

आगे कांग्रेस नेता ने लिखा कि इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है. इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी.

पीएम मोदी को किया गया आमंत्रित

‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश बीजेपी के प्रमुख वीडी शर्मा ने सोमवार को मीडिया से बात की और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है. तोमर ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यात्रा के प्रत्येक दिन कुछ घंटों के लिए उसमें शामिल होंगे. शर्मा ने बताया कि पांच जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से निकाली जाएगी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को यात्राओं को हरी झंडी दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया है.

यात्राएं प्रदेश की 210 सीट में लगभग 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी

वीडी शर्मा ने कहा कि पांच यात्राओं के लिए पांच समितियां बनाई गई हैं. इसके प्रदेश संयोजक मप्र के मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं. ये यात्राएं प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 210 में लगभग 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. यात्राओं के मार्ग में आम सभाएं भी होंगे. उन्होंने कहा कि सभी यात्राएं 21 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगी, लेकिन औपचारिक समापन 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ होगा. प्रधानमंत्री मोदी को ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

सीएम शिवराज ने की है कई घोषणाएं

प्रदेश के सीएम चौहान द्वारा गत रविवार को महिलाओं के लिए कई रियायतों की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह कदम कांग्रेस द्वारा चुनावी वादों की सूची सार्वजनिक करने के कुछ समय बाद उठाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, दलितों और महिलाओं के कल्याण के लिए खड़ी है और उन्हें सशक्त बनाना चाहती है. कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता में आने पर महिलाओं को 1500 रुपये मासिक सहायता, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है.

Also Read: ‘ज्योतिषी नहीं हूं जो बता दूं कि बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी’, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कह दी ये बात

आपको बता दें कि सीएम चौहान ने कहा है कि महिलाओं को अक्टूबर से लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की सहायता दी जाएगी और अगस्त माह में रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के ‘‘अबकी बार 200 पार’’ के नारे के विपरीत इस बार भाजपा के 150 सीट पर जीत की बात करने के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी आरामदायक बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी.

Also Read: Explainer: ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्रेज हो रहा है खत्म ? समर्थकों के बीजेपी छोड़ने के क्या हैं मायने

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर क्या बोले तोमर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे गए सवाल पर तोमर ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा जहां सिंधिया का प्रभाव है. उल्लेखनीय है कि सिंधिया के करीबी विधायकों के विद्रोह के कारण मार्च 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और चौहान के नेतृत्व में भाजपा की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें