14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: ‘पेशाब कांड’ क्या बढ़ाएगी बीजेपी की मुश्किल, जानें सीधी विधानसभा सीट का समीकरण

MP Election 2023 : साल में 2018 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. जानें सीधी विधानसभा सीट का हाल और बीजेपी की परेशानी...बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बाद कयासों का बाजार गर्म

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले एक सीट की चर्चा लोग जोरों से कर रहे हैं. जी हां…बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बाद ये चर्चा और तेज हो चली है. दरअसल, ‘पेशाब कांड’ के बाद सुर्खियों में आई विंध्य क्षेत्र की सीधी विधानसभा सीट में बीजेपी ने उम्मीदवार को लेकर ऐसा फैसला लिया जिसने सबको चौंका दिया. बीजेपी ने यहां से सांसद रीति पाठक को चुनावी मैदान में उतारा और वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया. बताया जा रहा है कि केदारनाथ शुक्ला के टिकट कटने की सबसे बड़ी वजह ‘पेशाब कांड’ ही है. क्योंकि पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी से जुड़ा हुआ था. खबरें ऐसी भी आई थी कि आरोपी विधायक केदार नाथ का करीबी था. इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. यही नहीं बीजेपी पर मध्य प्रदेश में आदिवासियों के अपमान आरोप लगा. इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित के चरण धोकर डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया. आइए अब जानते हैं सीधी विधानसभा सीट का हाल…

सीधी विधानसभा सीट की 2018 में क्या थी स्थिति

साल में 2018 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. हालांकि मार्च 2020 में कांग्रेस की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत की वजह से गिर गई थी. इसके बाद फिर बीजेपी सत्ता में लौटी थी. सीधी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 2018 के चुनाव में केदारनाथ शुक्ला ने जीत दर्ज की थी जो बीजेपी के उम्मीदवार थे. शुक्ला ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर प्रसाद 19,986 वोटों से पराजित किया था. इस सीट पर 45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सीधी विधानसभा सीट सीधी लोकसभा के अंतर्गत आती है जहां की सांसद रीति पाठक हैं. अब बीजेपी ने उन्हें विधानसभा के मैदान में उतारा है. रीति पाठक को टिकट मिलने के बाद चुनाव यहां रोचक हो चुका है. रीति पाठक की बात करें तो उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय सिंह को हराया था.

विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ेगी रीति पाठक

रीति पाठक की बात करें तो उन्होंने सीधी से लगातार दो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है, उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का झंडा यहां से बुलंद किया. हालांकि वह विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ती नजर आने वालीं हैं. ऐसे में इस बार भी उन पर सबकी नजरें टिक गई है. उल्लेखनीय है कि सीधी से स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह 4 बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. उनका टिकट कटने के बाद आगे क्या होगा ये देखने वाली बात होगी.

सीधी विधानसभा का जातिगत समीकरण जानें

विधानसभा चुनाव 2018 के पहले आई वोटर लिस्ट की बात करें तो, सीधी विधानसभा में 2.24 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें 1,06 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं जबकि 1.17 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता हैं. क्षेत्र में सबसे ज्यादा गोंड मतदाता हैं. इसके बाद ब्राह्मण, क्षत्रिय और साहू ऐसे मतदाता हैं जो निर्णायक स्थिति में नजर आते हैं. शहरी इलाके में व्यापारी वर्ग ही हार-जीत तय करने का काम करता है.

Also Read: MP Election 2023: जानें कालापीपल विधानसभा क्षेत्र का समीकरण जहां से राहुल गांधी ने BJP पर चलाए शब्दों के बाण

सीधी विधानसभा सीट का क्या है इतिहास

-2018- बीजेपी के केदारनाथ शुक्ला

-2013- बीजेपी के केदारनाथ शुक्ला

-2008- बीजेपी के केदारनाथ शुक्ला

-2003- कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार

-1998- कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार

-1993- कांग्रेस के पतिराज सिंह

-1990- बीजेपी के अमर सिंह

-1985- बीजेपी के अन्नथ सिंह

-1980- कांग्रेस के पतिराज सिंह

-1977- जेएनपी में जगन्नाथ सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें