PM Modi in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं. आज यानी सोमवार पर पीएम मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 19000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर में एक सभा का भी आयोजन किया. पीएम मोदी ने ग्वालियर में अपनी रैली के दौरान कहा के मध्य प्रदेश योद्धाओं की भूमि है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक साल में जितनी परियोजनाएं शुरू की हैं, उतनी किसी अन्य पार्टी ने कभी नहीं कीं. आज बहुत कनेक्टिविटी परियोजनाएं शुरू की गईं. आईआईटी इंदौर ने बहुत सारे नए काम शुरू किए हैं.
#WATCH | "…Madhya Pradesh is a land of warriors. Foundation stones for projects worth over Rs 19,000 crore have been laid here…The number of projects launched by BJP in a year has never been done by any other party. Today a lot of connectivity projects were launched…IIT… pic.twitter.com/el3dcrT0e4
— ANI (@ANI) October 2, 2023
डबल इंजन की सरकार ने किया जबल विकास- पीएम मोदी
ग्वालियर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन का मतलब मध्य प्रदेश में डबल विकास है. इन सालों में हमारी सरकार ने राज्य को बीमारू राज्य से देश के शीर्ष दस राज्यों में बदल दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के शीर्ष दस राज्यों में से एक बनाना है. इस साल दशहरा, धनतेरस और दिवाली से पहले सवा दो लाख करीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश करेंगे. सभी को पक्का मकान मिलेगा.
#WATCH | PM Modi says, "…Double engine means double development in Madhya Pradesh. In these years our government has turned the state from a 'Bimaru Rajya' to the top ten states in the country. Our aim is to make Madhya Pradesh one of the top three states of the country…" pic.twitter.com/gYfXPqryvf
— ANI (@ANI) October 2, 2023
वहीं, ग्वालियर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब टूटी-फूटी 60000 किमी सड़कें हुआ करती थीं लेकिन अब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 5 लाख किमी शानदार सड़कें बनाई हैं. पहले बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट हुआ करता था और आज 29000 मेगावाट बिजली के उत्पादन को 38000 मेगावाट तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है. पहले सिंचाई केवल साढ़े 7 लाख हेक्टर में होती थी और आज 47 लाख हेक्टर में सिंचाई हो रही है और इसे हम 65 लाख तक ले जाएंगे.
#WATCH जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब टूटी-फूटी 60,000 किमी सड़कें हुआ करती थीं लेकिन अब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 5 लाख किमी शानदार सड़कें बनाई हैं। पहले बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट हुआ करता था और आज 29000 मेगावाट बिजली के उत्पादन को 38,000 मेगावाट तक ले… pic.twitter.com/py0JyK72X2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023