18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सनातन को खत्म करना उनका संकल्प’, मध्य प्रदेश से ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन पर पीएम मोदी ने किया हमला

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने गुरुवार को बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. जानें अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने क्या कहा

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में बड़े नेताओं का आना जारी है इस क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया.

पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी. इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है. आप कल्पना करें कि इतने रुपये हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Undefined
'सनातन को खत्म करना उनका संकल्प', मध्य प्रदेश से 'i-n-d-i-a' गठबंधन पर पीएम मोदी ने किया हमला 5

-पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है… इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है.

Also Read: MP Election 2023: …जलते हैं राहुल गांधी! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर किया हमला

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं; इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी.

-मध्य प्रेदश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया. आपको ध्यान हो कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रख दिया था. आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है…आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है.

Undefined
'सनातन को खत्म करना उनका संकल्प', मध्य प्रदेश से 'i-n-d-i-a' गठबंधन पर पीएम मोदी ने किया हमला 6
Also Read: MP Election 2023 : ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी कांग्रेस, 100 से अधिक विधानसभा सीट पर कैंडिडेट फाइनल

-प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने मध्य प्रदेश पर लंबे समय तक राज किया उन्होंने भ्रष्टाचार तथा अपराध के सिवाय कुछ नहीं किया.

-मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक I-N-D-I ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है. इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है… इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. I-N-D-I गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है. I-N-D-I गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो.

Also Read: मध्य प्रदेश में कौन होगा बीजेपी का सीएम पद का उम्मीदवार? आंतरिक कलह पर क्या बोले शिवराज
Undefined
'सनातन को खत्म करना उनका संकल्प', मध्य प्रदेश से 'i-n-d-i-a' गठबंधन पर पीएम मोदी ने किया हमला 7

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस I-N-D-I ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह I-N-D-I ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं. आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा. हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा.

-प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प की सिद्धि के लिए जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें. आज भारत पेट्रोल डीजल बाहर से मंगाता है, हमें पेट्रोकैमिकल के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है. आज बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा.

-प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय भारत के 140 करोड़ लोगों को दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इसने लोगों और देश का गौरव बढ़ाया है.

Undefined
'सनातन को खत्म करना उनका संकल्प', मध्य प्रदेश से 'i-n-d-i-a' गठबंधन पर पीएम मोदी ने किया हमला 8
Also Read: मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों ? कमलनाथ ने बतायी वजह

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार देश में महिलाओं को 75 लाख नए गैस कनेक्शन देगी जिससे उन्हें धुएं से राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें