22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश से प्रियंका का हुंकार : बोलीं – भाजपा सरकार के 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले हुए

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर महीने एक नया घोटाला करती है. गर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई तो महिलाओं को 1,500 रुपये और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने के साथ 100 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ किसानों के कृषि ऋण माफ करेगी.

जबलपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को जबलपुर में एक रैली से की और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले हुए हैं. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और नौकरियां उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने व्यापमं, खनन, ई-टेंडर और राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले हुए हैं.

हर महीने एक घोटाला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर महीने एक नया घोटाला करती है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई तो महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह देने और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने के साथ 100 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने के साथ किसानों के कृषि ऋण माफ करेगी.

कांग्रेस शासित राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू

प्रियंका ने कहा कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने ओपीएस को बहाल कर दिया है. कर्नाटक में हमारी सरकार ने पांच गारंटी (वहां कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादे) को पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा राज्य में केवल 21 सरकारी नौकरियां प्रदान की गईं. जब यह आंकड़ा मेरे संज्ञान में लाया गया, तो मैंने अपने कार्यालय से तीन बार इसकी जांच करने को कहा और पाया कि यह एक तथ्य है.

चौहान सरकार ने देवताओं को भी नहीं बख्शा

प्रियंका ने 28 मई को उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर में तेज हवा से छह मूर्तियों को नुकसान पहुंचने संबंधी घटना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘चौहान सरकार ने तो देवताओं को भी नहीं बख्शा. महाकाल लोक के पहले चरण का उद्घाटन पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 900 मीटर लंबा गलियारा 856 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और पहले चरण में 351 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Also Read: ‘भाजपा ने भगवान को भी नहीं बख्शा’, मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी ने घोटालों को लेकर शिवराज सरकार को घेरा

हिमाचल-कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार डीरेल

भाजपा के ‘डबल इंजन सरकार’ के दावे पर तंज करते हुए प्रियंका ने कहा कि हमने कई डबल और ट्रिपल इंजन वाली सरकारें देखी हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के लोगों ने चुनावों में इसका करारा जवाब दिया है. भाजपा केंद्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार को डबल इंजन की सरकार कहती है और दावा करती है कि ऐसा होने पर लोगों को विकास का लाभ मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें