वीरेंद्र, मुंगेर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को मुंगेर में पुन: मोदी सरकार के गठन का हुंकार भरा. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष में हर लोगों के पास अपना घर होगा. सभी के पास शौचालय, बिजली और पानी होगा. हर घर में गैस सिलेंडर व चूल्हा होगा. यह भाजपा का संकल्प है.
Advertisement
आजादी के 75वें साल में सबका होगा अपना घर, बिजली, पानी व शौचालय : अमित शाह
वीरेंद्र, मुंगेर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को मुंगेर में पुन: मोदी सरकार के गठन का हुंकार भरा. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष में हर लोगों के पास अपना घर होगा. सभी के पास शौचालय, बिजली और पानी होगा. हर घर में गैस सिलेंडर व चूल्हा होगा. यह […]
लेकिन विपक्षी के पास कोई एजेंडा ही नहीं है. अगर गलती से बहुमत मिल जाती है, तो उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. यह तय करने की स्थिति में वे लोग नहीं है.
हाल यह है कि सोमवार को ममता बनर्जी, मंगलवार को अखिलेश सिंह, बुधवार को मायावती, गुरुवार को लालू यादव, शुक्रवार को चंद्र बाबू नायडू, शनिवार को देवगौड़ा पीएम होंगे. एक दिन रविवार बचता है तो उस दिन देश छुट्टी पर चल जायेगा.
नीतीश ने बिहार में की विकास की शुरुआत
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता लालू-राबड़ी राज को याद कर आज भी सहम जाते है. गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, तुष्टिकरण और विकास से विलुप्त सरकार लालू राज ने दी थी. बिहार में विकास की शुरुआत नीतीश कुमार के शासनकाल में हुआ. नीतीश-मोदी की सरकार ने बिहार में सुशासन का राज कायम किया. जिसके बाद यहां कानून का राज कायम हुआ.
इनके नेतृत्व में घर-घर बिजली पहुंची. बिहार को व्यवस्थित किया. माइनस में विकास दर चलता था. आज वहीं विकास दर 11.30 प्रतिशत पहुंच चुका है. यहां के प्रति व्यक्ति आय 22.12 प्रतिशत था जो आज बढ़ कर 31 प्रतिशत हो गया है. यहां की सड़कें देख कर बताएं कि क्या यह सब नतीश-मोदी के बिना संभव हो पाता.
गोली आयेगा, तो गोला से जवाब देंगे
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए पहले देश और देश की सुरक्षा है. जिससे किसी प्रकार का समझौता पर हम तैयार नहीं हैं. पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. हमारे 40 जवान शहीद हो गये. पूरा देश घटना से जल रहा था, बदला चाह रहा था.
मोदी जी ने जवानों की तेरहवीं पर जवाब दिया. कांग्रेस देशद्रोह की धारा हटाना चाहती है. लेकिन जब तक देश में भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी पीएम हैं तो देश के टुकड़े करने का नारा लगाने वाले की जगह जेल में है.
मंच पर मौजूद थे मंत्री व विधायक
मंच पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, प्रेमरंजन पटेल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल, बेबी चंकी सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने की, संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement