17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger, Bihar Chunav 2020 Result Updates: मुंगेर जिला की तीन में से दो विधानसभा सीटों का अब तक जारी नहीं हुआ परिणाम

Munger, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (मुंगेर चुनाव 2020 रिजल्ट): मुंगेर जिला की तीन विधानसभा सीटों में से 2 सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है, जबकि मुंगेर सीट पर भाजपा को बढ़त मिल गयी है. जमालपुर में कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने जदयू के शैलेश कुमार पर बढ़त बना ली है, तो तारापुर विधानसभा सीट पर राजद की दिव्या प्रकाश ने मेवालाल चौधरी पर 3 हजार से अधिक मतों की बढ़त हासिल कर ली है. मुंगेर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रणव कुमार ने राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को करीब 2500 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. पिछले चुनावों में तारापुर (Tarapur chunav result) और जमालपुर (Jamalpur chunav result) विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड ने जीत दर्ज की थी, तो मुंगेर सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गया था. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 और मुंगेर जिला की सभी 3 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

लाइव अपडेट

मुंगेर जिला की तीन में से दो विधानसभा सीटों का अब तक क्यों जारी नहीं हुआ परिणाम

जमालपुर में 27 राउंड की गिनती पूरी

जमालपुर में 27 राउंड की गिनती पूरी, अजय कुमार सिंह को करीब 10 हजार वोटों की अजेय बढ़त

जमालपुर में जदयू के शैलेश कुमार पिछड़े, अजय कुमार सिंह ने बनायी बढ़त

जमालपुर में जदयू के शैलेश कुमार पिछड़े, अजय कुमार सिंह ने बनायी बढ़त. अजय कुमार 34111 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि शैलेश कुमार 32260 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. यहां लोजपा को 7566 वोट मिले हैं, जिसका नुकसान जेडीयू को झेलना पड़ रहा है.

मुंगेर में भाजपा के प्रणव को बढ़त, राजद के अविनाश 2 हजार वोट से पिछड़े

मुंगेर में भाजपा के प्रणव कुमार को राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव पर 2 हजार से अधिक मतों की बढ़त हासिल हो गयी है. अविनाश को 20010 वोट मिले हैं,तो प्रणव 22370 वोट पाकर अभी सबसे आगे चल रहे हैं.

जमालपुर में लोजपा के दुर्गेश ने बिगाड़ा जदयू का खेल!

जमालपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अजय कुमार सिंह जदयू उम्मीदवार शैलेश कुमार से आगे चल रहे हैं. शैलेश को 20397 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के अजय कुमार सिंह को 21779. लोजपा उम्मीदवार दुर्गेश कुमार सिंह को 3690 मत प्राप्त हुए हैं.

मुंगेर जिला की तीन विधानसभा सीटों में 2 पर महागठबंधन और एक पर भाजपा को बढ़त

मुंगेर जिला की तीन विधानसभा सीटों में से 2 सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है, जबकि मुंगेर सीट पर भाजपा को बढ़त मिल गयी है. जमालपुर में कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने जदयू के शैलेश कुमार पर बढ़त बना ली है, तो तारापुर विधानसभा सीट पर राजद की दिव्या प्रकाश ने मेवालाल चौधरी पर 3 हजार से अधिक मतों की बढ़त हासिल कर ली है. मुंगेर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रणव कुमार ने राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को करीब 2500 वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

Banka, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: बांका की 5 विधानसभा सीटों में 4 पर एनडीए को बढ़त, कटोरिया में राजद ने बनायी बढ़त

मुंगेर में भाजपा के प्रणव कुमार की बढ़त जारी

मुंगेर विधानसभा सीट पर तीन चरणों की मतगणना के बाद भाजपा के प्रणव कुमार की बढ़त जारी है. उन्हें 5613 वोट मिले हैं. राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को 4406 वोट मिले हैं.

जमालपुर सीट पर कांटे का मुकाबला, अमरपुर में लोजपा के मृणाल शेखर आगे

मुंगेर जिला की तीन विधानसभा सीटों में जमालपुर विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला हो गया है. अमरपुर में लोजपा के मृणाल शेखर ने बढ़त बना ली है. चार राउंड की मतगणना के बाद जदयू के शैलेश कुमार 7313 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. कांग्रेस के अजय कुमार 7370 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. लोजपा के दुर्गेश कुमार सिंह को अब तक 1151 वोट मिले हैं.

जमालपुर में तीन राउंड के बाद जदयू के शैलेश कुमार आगे

जमालपुर विधानसभा सीट पर तीन राउंड की गिनती खत्म होने के बाद जदयू के शैलेश कुमार आगे चल रहे हैं. शैलेश को 5719 मिले हैं, तो कांग्रेस के अजय कुमार सिंह को 5242 वोट मिले हैं. लोजपा के दुर्गेश कुमार सिंह को 970 वोट मिले हैं.

मुंगेर विधानसभा सीट पर भाजपा ने राजद उम्मीदवार अविनाश को पछाड़ा

मुंगेर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रणव कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अविनाश कुमार विद्यार्थी को पीछे छोड़ दिया है. प्रणव को अब तक 3431 वोट मिले हैं, तो अविनाश 2987 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. शालिनी कुमारी 1424 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

तारापुर में राजद की दिव्या प्रकाश ने जदयू के मेवालाल को पछाड़ा

तारापुर में राजद की दिव्या प्रकाश ने जदयू के मेवालाल चौधरी को पछाड़ दिया है. यहां दो राउंड की मतगणना के बाद जदयू को 3285 वोट मिले हैं, तो दिव्या प्रकाश 3628 वोट हासिल करके सबसे ऊपर चली गयी हैं. तीसरे नंबर पर लोजपा की मीना देवी हैं, जिन्हें 880 वोट मिले हैं. आरएलएसपी के जितेंद्र सिंह को 628 वोट मिले हैं.

मुंगेर में राजद उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी आगे

मुंगेर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शालिनी कुमारी हैं. यहां भाजपा के प्रणव कुमार तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.

तारापुर में मेवालाल चौधरी सबसे आगे

तारापुर विधानसभा सीट पर जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद की दिव्या प्रकाश पर बढ़त बना रखी है. मेवालाल को अब तक 2121 मत मिले हैं, तो दिव्या प्रकाश को 1877 वोट.

जमालपुर में जदयू के शैलेश कुमार आगे

जमालपुर विधानसभा सीट पर जदयू के शैलेश कुमार 3956 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अजय कुमार सिंह 3652 और लोजपा के दुर्गेश कुमार सिंह 602 वोट पाकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Munger Result : 2010 से यह सीट जदयू के कब्जे में है

इस बार मुंगेर सीट पर जदयू ने मेवालाल चौधरी को टिकट दिया था, तो राजद ने दिव्या प्रकाश को. वर्ष 2010 से यह सीट जदयू के कब्जे में है. मुंगेर में भाजपा ने प्रणव यादव को और राजद ने अविनाश कुमार को टिकट दिया था, तो जमालपुर में जदयू के शैलेश कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार डा अजय कुमार के बीच मुकाबला था.

जमालपुर में मंत्री शैलेश कुमार आगे, मुंगेर एवं तारापुर में राजद को बढ़त

मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, तारापुर एवं जमालपुर का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो चुका है और प्रारंभिक रुझान के अनुसार जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जहां राज्य सरकार के मंत्री शैलेश कुमार आगे हैं। वही मुंगेर से राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव एवं तारापुर से राजद के दिव्य प्रकाश आगे चल रही है।

2010 में भी जीते थे शैलेश

वर्ष 2010 में भी जदयू के शैलेश कुमार ही जमालपुर से विधायक चुने गये थे. शैलेश ने तब लोजपा की साधना देवी को 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था. तब जदयू के शैलेश कुमार को 48,337 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि लोजपा की साधना देवी को सिर्फ 27,195 मत हासिल हुए थे.

जदयू के शैलेश कुमार ने लोजपा को हराया था

जमालपुर विधानसभा सीट पर 2015 में जदयू के शैलेश कुमार ने लोजपा के हिमांशु कुंवर को 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 67,273 मत मिले थे, जबकि लोजपा के हिमांशु कुंवर को 51,797 वोट प्राप्त हुए थे. हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे थे. पार्टी ने इस बार उनकी जगह दुर्गेश कुमार को टिकट दिया है.

जमालपुर में किसका खेल बिगाड़ेंगे लोजपा के दुर्गेश

जमालपुर (Jamalpur) विधानसभा सीट पर जदयू (JDU) के शैलेश कुमार और कांग्रेस के अजय कुमार सिंह का खेल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) के दुर्गेश कुमार सिंह.

अनंत कुमार सत्यार्थी ने शबनम परवीन को हराया

वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू साथ चुनाव लड़े और इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार ने करीब 15 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की. तब जदयू ने अनंत कुमार सत्यार्थी को टिकट दिया था, जिन्हें 55,086 मतदाताओं का समर्थन मिला. उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शबनम परवीन को 37,473 मत मिले थे.

राजद के विजय कुमार बने थे मुंगेर के विधायक

मुंगेर विधानसभा सीट पर वर्ष 2015 में 77,216 वोट पाकर राजद के विजय कुमार ‘विजय’ विधायक चुने गये थे. उन्होंने भाजपा के प्रणव कुमार को पराजित किया था. इस सीट पर जीत और हार का अंतर 5 हजार से कम रहा था. राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन के उम्मीदवार विजय कुमार ने भाजपा को हराया था. प्रणव कुमार को 77,216 मत प्राप्त हुए थे. इस बार भाजपा और जदयू एक साथ हैं.

मुंगेर में प्रणव यादव और अविनाश कुमार के बीच है कड़ा मुकाबला

मुंगेर (Munger) विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रणव यादव और राष्ट्रीय जनता दल के अविनाश कुमार के बीच कांटे का मुकाबला है.

12 हजार वोट से जीते थे मेवालाल

तारापुर विधानसभा सीट पिछले चुनावों (वर्ष 2015) में जदयू (JDU) के मेवालाल चौधरी ने करीब 12 हजार के मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उस वक्त राजद और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था. दूसरे स्थान पर हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (Hindustani Awami Morcha) के शकुनी चौधरी रहे थे. उन्हें 54,464 वोट मिले थे, जबकि विजयी प्रत्याशी मेवालाल को 66,411 मत प्राप्त हुए थे.

तारापुर में जदयू के मेवालाल और राजद की दिव्या के बीच है मुकाबला

तारापुर विधानसभा सीट पर जदयू के मेवालाल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो राजद ने दिव्या प्रकाश को टिकट दिया था. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने यहां से मीना देवी को उतारा था.

Munger, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (मुंगेर चुनाव 2020 रिजल्ट): योग और अवैध हथियारों की फैक्ट्री के लिए मशहूर बिहार के मुंगेर में किसका चला सिक्का, 3 विधानसभा सीटों पर कौन चल रहा है आगे, पीछे है कौन. थोड़ी देर बात ही यह साफ होने लगेगा. मुंगेर जिला की तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. 59 उम्मीदवार इस बार मैदान में थे. तारापुर में सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी थे, तो जमालपुर और मुंगेर विधानसभा सीट पर क्रमश 19 और 15 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. पिछले चुनावों में तारापुर और जमालपुर विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड ने जीत दर्ज की थी, तो मुंगेर सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गया था. इस बार मुंगेर सीट पर जदयू ने मेवालाल चौधरी को टिकट दिया था, तो राजद ने दिव्या प्रकाश को. वर्ष 2010 से यह सीट जदयू के कब्जे में है. मुंगेर में भाजपा ने प्रणव यादव को और राजद ने अविनाश कुमार को टिकट दिया था, तो जमालपुर में जदयू के शैलेश कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार डा अजय कुमार के बीच मुकाबला था. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 और मुंगेर जिला की सभी 3 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें