20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर में ठेला पर पिता का शव ले गया मजबूर बेटा, सड़क खराब होने का हवाला देकर नहीं दिया एंबुलेंस

Bihar News: मुंगेर में मानवता एकबार फिर से शर्मसार हुई है. एक पुत्र को पिता का शव ठेला पर इसलिए मजबूरन ले जाना पड़ा क्योंकि एंबुलेंस चालक ने रास्ता खराब होने का हवाला देकर मना कर दिया.

Bihar News: मुंगेर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था तो पूरी तरह बदहाल है ही, इसे साथ ही सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मानवीय संवेदना भी पूरी तरह मरती जा रही है. कुछ ऐसा ही स्थिति मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में देखने को मिली, जहां एक पुत्र अपने मृत पिता के शव को ले जाने के लिए घंटों एंबुलेंस की तलाश करता रहा, लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिल पाया. एंबुलेंस चालक ने भी सड़क खराब होने की बात कहकर शव को ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद परेशान पुत्र ठेले पर पिता के शव को लेकर घर पहुंचा.

पिता की मौत के बाद एंबुलेंस की तलाश

बता दें कि सुंदरपुर निवासी 60 वर्षीय देवी दास को ब्रेथलेस की शिकायत पर उसके पुत्र राजू कुमार द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मंगलवार की सुबह 5:55 में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सुबह 6:40 में उसकी मौत हो गयी. वहीं मौत के बाद उसका पुत्र राजू कुमार और पत्नी सीता देवी उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की तलाश करने लगे.

रास्ता खराब होने की बात कहकर एंबुलेंस चालक ने मना किया

राजू कुमार ने बताया कि पिता की मौत के बाद वह लगभग आधे घंटे तक एंबुलेंस ढूंढ़ता रहा. लेकिन एंबुलेंस नहीं दी गयी. इसके बाद एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि बॉडी ले जाने के लिए एक छोटा एंबुलेंस है, जो शव को ले जाता है. जिसके बाद वह एंबुलेंस चालक के पास पहुंचा. लेकिन सुंदरपुर जाने का रास्ता खराब होने की बात कहकर एंबुलेंस चालक ने जाने से मना कर दिया.

Also Read: Patna: ‘जरा फोटो लीजिए तो सबका…अरे इधर आओ,’ पहचान छुपाकर तेजस्वी यादव आधी रात क्यों पहुंचे PMCH? जानें
पिता के शव को ठेला पर ले जाने की मजबूरी

राजू ने बताया कि उसने कई बार एंबुलेंस चालक को मनाने की कोशिश की, लेकिन एंबुलेंस चालक नहीं माना. इसके बाद वह अपने पिता के शव को उसी ठेले पर लेकर घर जा रहा है. जिस ठेले से वह अपने बीमार पिता को मौत से पहले सदर अस्पताल लेकर आया था. उसने बताया कि उसके पिता और वह कचरा चुनने का काम करता है. उसके परिवार में उसकी मां सीता देवी है.

कहते हैं अस्पताल प्रबंधक

सदर अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि मरीज के परिजन द्वारा किसी से भी एंबुलेंस की मांग नहीं की गयी थी. वे लोग वृद्ध को ठेले पर लेकर आये थे. मौत के बाद ठेले पर ही लेकर चले गये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें