मुंगेर : प्रतिबंध के बावजूद मुंगेर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी मिलीभगत रही है. जिसके कारण यह धंधा काफी फल-फूल रहा है. वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में टाइगर मोबाइल का एक कारनामा शहर में काफी चर्चा में है. पहले शराब कारोबारियों की निशानदेही पर शराब खरीदने वालों को पकड़ता है और फिर शराब की बोतल व पैसा लेकर छोड़ देता है. हद तो यह है कि रिश्वत की राशि पेटीएम के माध्यम से भी लेने से गुरेज नहीं करता है.
Also Read: Coronavirus In Bihar: अब प्राइवेट अस्पतालों में भी हो सकेगा कोरोना का इलाज, इन मरीजों को मिलेगी इजाजत…
बताया जाता है कि वासुदेवपुर डोमासी में एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पहुंचता है और 1200 रुपये में एक आरएस का फूल बोतल शराब खरीदता है. जिसके बाद शराब बेचने वाला सेटिंग के अनुसार टाइगर मोबाइल को फोन करता है. कुछ ही मिनटों में टाइगर मोबाइल वासुदेवपुर माली टोला के समीप पहुंच जाता है. जहां मोटर साइकिल सवार युवक को रोक कर तलाशी लेता है. जिसके पास से एक विदेशी शराब की बोतल बरामद किया जाता है. टाइगर मोबाइल पुलिस दोनों को पकड़ कर वासुदेवपुर बसंत बिहार कॉलनी के पास लेकर पहुंचता है. जहां सौदेबाजी प्रारंभ होता है.
टाइगर मोबाइल द्वारा छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपया मांगा जाता है और सौदा डील हो जाता है. लेकिन युवकों के पास मात्र 4000 रुपया होता है. जो टाइगर मोबाइल को दे देता और बांकी पैसा बाद में देने की बात कहता है. लेकिन टाइगर मोबाइल पुलिस नहीं माना और युवकों से कहा कि पेटीएम यूज करते हो तो उससे पैसा दो. युवक तैयार हो जाता है और किस एकाउंट में भेजना है. जिसके बाद एक पुलिस वाला एक एकाउंट नंबर देता है और युवक उस पर पेटीएम से पैसा भेजता है. पुलिस वाले उस एकाउंट वाले से पूछता है कि पैसा आया या नहीं. जब उधर से हरी झंडी आता, तो दोनों युवकों को छोड़ दिया जाता है. जिसके बाद युवकों का हौसला बढ़ता है और पुलिस वाले से कहता है कि पैसा तो दे दिया. अब तो शराब की बोतल दे दीजिये. जिस पर टाइगर मोबाइल ने डांट कर दोनों युवकों को भगा दिया.
एएसपी हरिशंकर कुमार ने कहा कि इससे संबंधित मामला अब तक उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर टाइगर मोबाइल द्वारा इस तरह का हरकत की गयी है तो वह कानूनन अपराध है. जिसकी जांच करा कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya