मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. मुंगेर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या सोमवार को 90 पहुंच चुकी है. जबकि, इसमें एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है. हालांकि, रविवार का दिन जिले के लोगों के लिए राहत देने वाला रहा. जिसमें पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर वापस आ गये. लेकिन, रविवार की देर रात के बाद कोरोना संक्रमण के दूसरे अध्याय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दोबारा इजाफा होना शुरू हो गया. देर रात 3 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को 22 अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी.
वहीं, जमालपुर से जुड़ा मामला जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बनता जा रहा है. हालांकि, जमालपुर से जुड़े मामले में संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों में सबसे अधिक संक्रमित मरीज महिलाएं और बच्चे हैं. जिसमें अबतक कोरोना संक्रमित मामलों में 44 महिलाएं तथा 34 पुरुष शामिल हैं.
15 अप्रैल को जमालपुर के सदर बाजार निवासी जमात से लौटे एक वृद्ध का कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आने के बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से जहां आरंभ में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन 4 या 5 की संख्या में बढ़ रहा था. इसी दौरान 24 अप्रैल को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में सबसे तेज इजाफा हुआ. जिसमें कुल 31 लोगों का जांच रिपोर्ट एक ही दिन में पॉजिटिव पाया गया.
इसके बाद अब 27 अप्रैल को दोबारा पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेज इजाफा हुआ. जिसमें सोमवार को कुल 22 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक्टिव मामला 78 पहुंच चुका है. जबकि, जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल मामला 90 तक पहुंच चुका है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये 250 से अधिक सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. जो संक्रमित मरीजों की संख्या को और भी बढ़ा सकता है.
जमालपुर के कोरोना संक्रमित जमात से लौटे वृद्ध के संपर्क में आने वाले कुल 194 लोगों का सैंपल दो दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें से रविवार की देर रात 3 और सोमवार को कुल 22 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जबकि, अभी शेष 50 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
वहीं रविवार को भी जिला प्रशासन द्वारा जमालपुर से जुड़े मामले और मुंगेर शहरी क्षेत्र के दो नंबर गुमटी स्थित बेलदार टोली के कुल 150 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गये हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी भी अभी शेष है. जिले के इतने सैंपल का जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष होने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में और भी इजाफा होने की आशंका बनी हुई है.
मुंगेर में सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को जमात से लौटे जमालपुर के सदर बाजार से लौटे एक 60 वर्षीय वृद्ध का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अबतक उसके संपर्क में आकर कुल 78 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे. जिसमें से 27 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा पटना के एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसमें से 5 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस घर आ चुके हैं. जिन्हें होम क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है. जबकि, शेष 56 लोगों को जमालपुर के रेलवे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसमें रविवार की देर रात आये 3 और सोमवार को पॉजिटिव पाये गये कुल 22 मरीज शामिल हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीज का राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.
15 अप्रैल 2020 : जमालपुर के सदर बाजार निवासी जमात से लौट एक 60 वर्षीय वृद्ध संक्रमित मरीज
16 अप्रैल 2020 : वृद्ध के परिवार के ही अन्य नौ लोग पाये गये पॉजिटिव
18 अप्रैल 2020 : एक समाजसेवी, एक दूध विक्रेता तथा एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव
20 अप्रैल 2020 : चार महिला तथा तीन पुरुष पाये गये पॉजिटिव
23 अप्रैल 2020 : तीन महिला तथा एक पुरूष का रिपोर्ट पायी गयी पॉजिटिव
24 अप्रैल 2020 : 16 महिला तथा 14 पुरुष पाये गये कोरोना संक्रमित
24 अप्रैल 2020 : पटना में इलाज के दौरान मुंगेर के 2 नंबर गुमटी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव
25 अप्रैल 2020 : तीन महिला कोरोना पॉजिटिव
26 अप्रैल 2020 : पटना एनएमसीएच में भर्ती पांच पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद भेजे गये घर
26 अप्रैल 2020 : (देर रात) तीन महिला कोरोना पॉजिटिव
27 अप्रैल 2020 : 12 महिला तथा 10 पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जिसमें सात वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं.
मुंगेर जिला का जमालपुर शहर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुल 12 स्थानों पर क्वारेंटिन सेंटर बनाये गये हैं. जहां पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. जबकि, पॉजिटिव मरीजों के साथ संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के कई नये स्थानों को क्वारेंटिन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है. पॉजिटिव मरीजों को जमालपुर के रेलवे हॉस्पीटल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां मेडिकल टीम द्वारा सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार किया जा रहा है.
Also Read: कोरोना से बिहार के युवक की सूरत में मौत, खांसी-बुखार होने पर अस्पताल में चल रहा था इलाज
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लगभग 1500 से अधिक लोगों का सैंपल जांच कराया गया है. जिसमें 22 मार्च को कोरोना पीड़ित मृतक से जुड़े लोग भी है. हालांकि मृतक से जुड़ा चेन जिले में समाप्त हो चुका है. जबकि, जमालपुर के सदर बाजार निवासी वृद्ध से जुड़े मामले जिले में लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसमें पॉजिटिव पाए जा रहे मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जबकि, अधिक उम्र के पॉजिटिव मरीज या किसी बीमारी से पीड़ित मरीज को बेहतर इलाज के लिए पटना के एनमएसीएच में भेज दिया गया है. वहीं, जिन लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. उनलोगों को होम क्वारेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस दौरान परिवार के लोगों से अधिक संपर्क नहीं बनाने का निर्देश भी दिया गया है. डीएम ने बतया की पिछले तीन दिनों में जिला प्रसाशन द्वारा अब तक 290 लोगो का जांच सैंपल भेजा गया है. जिसमें आज 22 मरीजों का जांच पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. जबकि, अन्य का रिपोर्ट आना बांकी है.
Also Read: Covid-19 Pandemic in Bihar Updates : लॉकडाउन में तैनात पुलिस कर्मियों तक पहुंचा कोरोना, सैकड़ों पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन
आइसोलेशन वार्ड – 18आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज (27 अप्रैल तक) – 31
जिले में क्वारेंटिन वार्ड की संख्या – 137
क्वारेंटिन वार्ड में भर्ती मरीज – 121
स्वाब जांच किये गये संदिग्धों की संख्या – 1563
निगेटिव रिपोर्ट की संख्या – 1210
जिले में अबतक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 90
सोमवार तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 78
इलाज के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या – 11
कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या – 1
विदेशों से आये लोगों की संख्या – 183
बाहरी राज्यों से आये लोगों की संख्या – 7,232