Bihar Election 2020, Munger News: बिहार के मुंगेर में प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई कथित गोलीबारी की घटना के बाद फैली हिंसा के बाद शहर अब शांत हो गया है. हिंसा के बाद बेपटरी हुआ शहर का माहौल पटरी पर आने लगा है. पुलिस कड़ी नजर बनाये हुए है. इसी कड़ी में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने अब तक की पुलिस कर्रवाई पर जानकारी दी है.
5 FIRs registered in connection with arson & vandalism on 29th Oct. Few people have been identified. Investigation is underway based on CCTV & camera footage. Value of sabotaged vehicles & property has been evaluated. We request citizens to maintain peace: Munger DIG Manu Maharaj pic.twitter.com/ZCXDIiQhXa
— ANI (@ANI) October 31, 2020
मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने शनिवार को बताया कि 29 अक्टूबर को आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में 5 एफआईआर दर्ज की गईं हैं. कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी और कैमरा फुटेज के आधार पर जांच चल रही है. तोड़फोड़ किए गए वाहनों और संपत्ति के मूल्य का मूल्यांकन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम नागरिकों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हैं.
बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया. मुंगेर शहर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जमकर बवाल किया और पुलिस जीप फूंक डाली. वहीं इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गयी है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला ने शु्क्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को हटाए जाने की मांग की थी.
Also Read: Bihar Chunav 2020: BJP का ‘फ्री कोरोना वैक्सीन’ का वादा आचार संहिता का उल्लंघन, क्या कहता है आयोग?