18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के मां चंडिका स्थान मंदिर से एक महीने में तीसरी बार हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुंगेर के मां चंडिका मंदिर में दो स्थानों पर लगे दान पेटी की चोरी गुरुवार को चोरों ने कर ली. चोरों ने दान पेटी से गहने और जेवरात निकाल मंदिर के पास ही बक्से को फेंक दिया. हालांकि चोरी करते हुए सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई है.

मुंगेर में शक्ति पीठ मां चंडिका स्थान मंदिर की दान पेटी और वहां की संपत्ति पर चोरों की गिद्ध दृष्टि पड़ गयी है. एक माह में तीसरी बार गुरुवार की तड़के चंडिका स्थान मंदिर में लगे दो-दो दान पेटी को चोरों ने चुरा लिया है. चोरी के बाद चोरों ने दान पेटी से रुपये और जेवरात निकाल कर बक्से को मंदिर के पास ही फेंक दिया. हालांकि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में चोर की करतूत कैद हो गई है. इधर मंदिर में हो रही लगातार चोरी की घटना से चंडिका स्थान न्यास समिति के पदाधिकारी, वहां के पंडा और श्रद्धालु काफी ममार्हत है.

दो दान पेटी से रुपये और जेवरात लेकर भागे चोर

बताया जाता है कि गुरुवार के तड़के सुबह 4: 20 बजे के करीब चोरों ने मां चंडिका मंदिर में दो स्थानों पर लगे दान पेटी की चोरी कर ली. मां चंडिका मंदिर के गर्भ गृह के पास नारियल फोड़ने वाले जगह पर मंदिर प्रबंधन की ओर से यह दान पेटी लगायी गई थी. जहां पर नारियल फोड़ने के दौरान श्रद्धालु पैसा व जेवरात का चढ़ावा दान पेटी में डालते हैं. माना जा रहा है कि चोरी हुई इस दान पेटी में लगभग एक लाख से अधिक रुपया व जेवरात होगा.

सुबह 4:20 बजे चोरों ने घटना को दिया अंजाम

इधर मंदिर परिसर में विवाह मंडप के समीप लगी दान पेटी को भी चोरों ने उखाड़ लिया और उसमें रखे पैसे और जेवरात भी लेकर चले गए. जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो पाया गया कि टीकारामपुर के एक उचक्के ने गुरुवार की सुबह लगभग 4:20 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा

इस चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब मंदिर के पुजारी सुबह 5 बजे के करीब मंदिर आए. उन्होंने पूजा करने के लिए जब मंदिर का दरवाजा खोला तो देखा की मंदिर की दान पेटी अपनी जगह पर नहीं है. दोनों दान पेटी मंदिर से गायब थी. इसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी. सभी ने दान पेटी ढूंढने का प्रयास किया तो परिसर से थोड़ी दूरी पर दान पेटी पड़ा हुआ मिला, लेकिन उसमें से सारे पैसे और जेवरात गायब थे.

तीसरी बार हुई चोरी, एक चोर जा चुका है जेल

बताया जाता है कि चंडिका स्थान में एक महीना के अंदर यह तीसरी चोरी की घटना हुई है. 15 जुलाई की रात चोरों ने चंडिका मंदिर से दान पेटी की चोरी कर ली थी. यह दान पेटी भी मंदिर के पीछे फेंकी हुई मिली थी और इसमें से भी रुपये और जेवरात गायब थे. इस दान पेटी को कई महीनों से नहीं खोला गया था. जबकि 10 दिन पूर्व चंडिका स्थान से लोहे का गेट-ग्रिल की चोरी कर लिया गया था. इस मामले में चंडिका स्थान के नाइट गार्ड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी और पुलिस ने चोर को भी गिरफ्तार किया था. अब यह तीसरी बार है जब चोर ने एक ही रात में दो-दो दान पेटी की चोरी कर ली है.

क्या कहते हैं न्यास समिति के सचिव

चंडिका स्थान धार्मिक न्यास समिति के सचिव सौरभ निधि ने बताया कि चंडिका स्थान में अब स्टील का फिक्स दान पेटी लगाया जायेगा. चोरी मामले में नाइट गार्ड विलास मंडल द्वारा लिखित शिकायत वासुदेवपुर ओपी में किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में चोर की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि 10-12 दिन पूर्व भी चंडिका स्थान के लोहे का गेट-ग्रील चोरी करने वाले चोर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

कहते हैं ओपी प्रभारी

इस मामले में वासुदेवपुर ओपी प्रभारी एलबी सिंह ने बताया कि वे क्राइम मीटिंग के बाद कोर्ट चले आये हैं. इसलिए पता नहीं है कि थाने में आवेदन आया है अथवा नहीं. आवेदन आता है तो प्राथमिकी दर्ज कर चोर को गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: उत्तर प्रदेश पहुंची मुकेश सहनी की संकल्प यात्रा, कहा- आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं

52 शक्तिपीठों में से एक है चंडिका स्थान

मुंगेर का चंडिका स्थान देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है. ऐसी मान्‍यता है कि यहां देवी सती का नेत्र गिरा था. जिसके बाद मंदिर की स्थापना की गई थी. ऐसा कहा जाता है कि यहां अंग प्रदेश के राजा कर्ण हर दिन सवा मन सोना दान कियाकरते थे. महाभारत में भी इसका वर्णन है. ऐसी मान्यता है कि मां यहां आने वाले सभी लोगों की मनोकामना पूरी करती हैं. नवरात्रि के मौके पर यहां देश भर से श्रद्धालु जुटते हैं.

Also Read: पटना के नेपाली नगर से अतिक्रमण हटाने के मामले में हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, जानिए पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें