मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की गोबरसही शाखा में दो बाइक से आये चार लुटेरों ने करीब 13 लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने गार्ड के साथ-साथ बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ भी मारपीट की. बैंक कैशियर के मुताबिक, कैश काउंटर से करीब दो लाख और सेफ से 11 लाख रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग कर लुटेरे फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार की दोपहर बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर 13 लाख से अधिक रुपये लूट लिये. दोपहर करीब 1:45 बजे चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर डुमरी रोड की ओर फायरिंग कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और बैंक कर्मियों से पूछताछ की. अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने आये दो ग्राहकों से भी लूटपाट की. बताया जाता है कि बैंक के अंदर तीन अपराधी दाखिल हुए थे. सीसीटीवी में लूटपाट की पूरी वारदात कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैंक में घुसते ही अपराधियों ने गार्ड से बंदूक छीन ली और उसकी पिटाई कर जमीन पर पटक दिया. उसके बाद प्रबंधक के चैंबर की ओर बढ़े और शीशा तोड़ कर चाबी की मांग की. बाद में चाबी कब्जे में लेकर कैशियर के सेफ से रुपये लूट लिये. अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ भी लूटपाट और मारपीट की.